सांसद ने दिया वंदे भारत का तोहफा, हवाई सेवा के लिए भी प्रयास जारी : आनंद शंकर |Chamber President Anand Shankar




चेंबर करेगा माननीय संसद और ट्रेन के प्रथम आगमन का भव्य स्वागत

चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने चैंबर की एक बैठक कर खुशी जाहिर करते हुए कहा पलामू के व्यवसाईयों का एक सपना था कि हमारे यहां से भी वंदे भारत ट्रेन चले जो सपना माननीय सांसद विष्णु दयाल राम जी के चलते अब पूरा होने जा रहा जिसके लिए चेंबर के सभी एग्जीक्यूटिव सदस्यों ने आज बैठक कर माननीय सांसद को बधाई दी है। चेंबर अध्यक्ष ने कहा कल 15 तारीख को जमशेदपुर में इस ट्रेन का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलो द्वारा किया जा रहा जो जमशेदपुर से प्रातः 5:30 बजे रवाना होकर 10:42 में डालटनगंज होते हुए 3:55 में मात्र 5 घंटे में पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में अभी 2 दिन चलेगी जिसे कुछ समय के बाद प्रतिदिन करने की संभावना है। चेंबर अध्यक्ष ने बताया माननीय सांसद ने अस्वस्थ किया है अब एक बार बंदे भारत का डाल्टेनगंज से संचालन शुरू होने के बाद बनारस का भी जल्द संचालन शुरू कराया जाएगा। चेंबर अध्यक्ष ने बताया हम सब को माननीय सांसद से काफी उम्मीद है आशा है जल्द हमारा प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर हवाई सेवा से भी जुड़ेगा जिससे प्रमंडल के विकास को और भी गति प्रदान होगी। सभी उपस्थित सदस्यों ने हमारे शहर को उपहार के रूप में बंदे भारत ट्रेन दिए जाने के लिए माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी का उनके मेदनीनगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत करेगा। बैठक का संचालन चेंबर के महामंत्री श्री इंद्रजीत सिंह डिंपल ने की, बैठक में काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने