नाट्य महोत्सव में संत मरियम स्कूल ने किया तृतीय स्थान प्राप्त |Chairman Avinash Dev said that the drama is an example of the incidents happening in the society


पलामू।
स्थानीय नगर भवन में आयोजित दो दिवसीय नाट्य महोत्सव में शहर के लगभग 25 स्कूल के बच्चो ने भाग लिया। सभी के द्वारा एक से बढ़कर एक उम्दा नाटक की प्रस्तुति दिया गया। संत मरियम स्कूल के बच्चों ने भी समाज में व्याप्त डायन प्रथा पर नाटक प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रथम महापौर श्रीमती अरुणा शंकर  और अविनाश देव ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
मौके पर संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा की नाटक समाज में घट रही घटनाओं का प्रतिबिंब है । हम सभी समाज में व्याप्त कुरुतियो को नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाकर रोक सकते है। 
उक्त मौके पर उपस्थित जन समूह ने आयोजकों की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने