प्राचार्य दोषियों को बचाने की फ़िराक में लगे हुए है : हिमांशु रंजन |AJSU Student Union


अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू ) द्वारा जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में अवैध रूप से अधिक पैसे लेकर हुए नामांकन पर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने पर शांतिपूर्ण रूप से महाविद्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया गया ।पूर्व में जब यह घटना सामने आई थी तोह आजसू द्वारा प्राचार्य कक्ष के समक्ष जमकर हंगामा किया गया था जिसके बाद प्राच्या एस.के पांडेय द्वारा आश्वाशन दिया गया था की जल्द जांच कमिटी बनाकर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी परन्तु लगभग एक महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । आज प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त होने के बाद प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय से गायब हो गए , प्रभार में मनोज श्रीवास्तव ने छात्रों को आश्वस्त किया की एक हफ्ते के अंदर कार्यवाही सुनिश्चित होगी । नेतृत्व कर रहे आजसू के विश्वविद्यालय प्रभारी हिमांशु रंजन ने कहा की प्राचार्य दोषियों को बचाने की फ़िराक में लगे हुए है क्युकी कही न कही इसमें महाविद्यालय प्रसाशन के मिलीभगत की भी बू आ रही है । विश्वविद्यालय सचिव अभिषेक तिवारी ने कहा की पैसो की बंदरबाट महाविद्यालय में चरम पर है इसलिए प्रभारी प्राचार्य को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए । छात्र नेता अभिषेक राज ने कहा की महाविद्यालय में व्याप्त अराजकता की स्तिथि बानी हुई  है पूर्व के मुताबिक महाविद्यालय गर्त में जाता पड़ पद रहा है मगर आजसू छात्र संघ ऐसा होने नहीं देगा । आज हमने शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन किया है मगर एक हफ्ते बाद आक्रोश प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय प्रसाशन तैयार हो जाए ।मौके पर जिला संयोजक बिपिन शुक्ला ,विकाश उपाध्याय, सौरव पाठक , सचिन सिंह आदि दर्जनों छात्रों ने काला बिल्ला एवं हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने