आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में पिछले एक सप्ताह में आये 95 हज़ार से अधिक आवेदन |Your plan, your government, your door


पलामू।
दिनांक 30 अगस्त से 05 सितंबर तक जिले में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.इसी क्रम में पिछले एक सप्ताह में पूरे जिले में विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल 95695 आवेदन प्राप्त किये हैं जिसमें में 12035 का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है शेष आवेदनों का वेरिफिकेशन के पश्चात स्वीकृति प्रदान की जाएगी।प्राप्त आवेदनों में सबसे अधिक 59778 अबुआ आवास से संबंधित है।शिविर में 5 हज़ार से अधिक लाभुकों के बीच धोती-साड़ी,लुंगी का वितरण किया गया है।वहीं राशन कार्ड में संशोधन से जुड़े कुल 3013 आवेदन मिले हैं। वृद्धा पेंशन को लेकर 2530 आवेदन प्राप्त किया गया है।वहीं प्रखंडों में सबसे अधिक पांकी प्रखंड में 11071 आवेदन प्राप्त किये गये हैं।

6 सितंबर को इन पंचायत में आयोजित किए जाएंगे शिविर 

आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मोहम्मदगंज के भजनिया,हैदरनगर के बरडंडा हुसैनाबाद के महुआरी,हरिहरगंज के खड़गपुर,नौडीहाबाजार के खैरादोहर,छतरपुर के कचनपुर,पांडु के महूगांवां,ऊंटरीरोड के मुरमाकला, विश्रामपुर के गुरहाकला,नवाबाजार के तुकबेरा,पड़वा के पड़वा,चैनपुर के बांसडीह,सदरमेदिनीनगर के सुआ,पाटन के हिसराबरवाडीह,मनातू के पदमा, तरहसी के मंझौली-2,नीलांबर-पीतांबरपुर के कुराईन पतरा,सतबरवा के रबदा व पांकी के हुटाई पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने