पलामू। निलाबर पितांबर वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू प्रमंडल कमिटी के पदाधिकारी एवं वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला कमिटी के पदाधिकारी के अथक प्रयास एवं माननीय विधायक शशिभूषण मेहता जी के सौजन्य से निलांबर पितांबर पुर लेस्लीगंज पलामू के पावन धरती पर बाबा चौहरमल पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। यह जानकारी दिल्ली से वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला कमिटी के अध्यक्ष संदीप पासवान ने दी है। इस पार्क में पासवान समाज के पुरोधा वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी महाराज का आदमकद प्रतिमा एवं पासवान समाज के आन बान शान स्व. रामविलास पासवान का आदमकद प्रतिमा भी स्थापित किया जा रहा है और उस प्रतिमा का अनावरण एवं चौहरमल पार्क का उदघाटन तेज तर्रार एवं युवा नेता माननीय चिराग पासवान,केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कर कमलों से कराने का विचार किया गया है। इसी सिलसिले में वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला कमिटी के अध्यक्ष संदीप पासवान एवं वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला कमिटी के संरक्षक सह पुर्व जिला परिषद पाटन ने आज दिल्ली स्थित माननीय चिराग पासवान के आवास पर उनसे मुलाकात कर निलांबर पितांबर पुर लेस्लीगंज पलामू आने का एक ज्ञापन सौंपा जिस पर माननीय मंत्री ने अपने पीए से बात कर दिनांक 23/09/2024 दिन सोमवार को आने की सहमति प्रदान कर दी है।
Tags
पलामू