डीसी की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न,20 से अधिक योजनाओं को किया गया पारित |Deputy Commissioner cum District Magistrate


डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद की बैठक आयोजित की गयी।इस दौरान डीसी श्री रंजन ने कहा कि डीएमएफटी मद से शिक्षा,स्वास्थ,पेयजल,सुरक्षा,सिंचाई व आजीविका से जुड़े योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पारित किया जायेगा।बैठक में एजेंडावार प्राप्त योजनाओं पर चर्चा किया गया व सर्वसम्मती से 20 से अधिक विकास योजनाओं को पारित किया गया।

एमएमसीएच व मेदिनीनगर शहर में लगाया जायेगा सीसीटीवी

मेदिनीनगर शहर के टी.ओ.पी 1,2,व 3 के क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जायेगा।इसी तरह एमएमसीएच परिसर को भी सीसीटीवी से लैस किया जायेगा।वहीं जिला मुख्यालय में महिलाओं के लिए अटैचैद बॉथरूम के साथ रिटायरिंग रूम का निर्माण भी कराया जायेगा।

जिले के सभी आवासीय विद्यालयों में होगी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, ओपन जिम का भी होगा निर्माण

बैठक में जिले के सभी आवासीय विद्यालयों में डीएमएफटी मद से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी साथ ही आवासीय विद्यालयों  एवं सामुदायिक प्लेग्राउंड में ओपन जिम का भी निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कंप्यूटर लैब,डिजिटल बोर्ड, पुस्तकालय,आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

रोजगार सृजन हेतु मशरुम स्पॉन यूनिट का होगा अधिष्ठापन,नगर निगम क्षेत्र में दो मोबाइल टॉयलेट भी होगा उपलब्ध

बैठक में स्थानीय युवाओं के बीच रोजगार सृजन करने के उदेश्य से  मशरुम स्पॉन यूनिट का अधिष्ठापन कराया जायेगा।इसके अतिरिक्त डीएमएफटी मद से मेदिनीनगर निगम  क्षेत्र में दो मोबाइल टॉयलेट भी उपलब्ध कराया जायेगा।बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त शिक्षा,स्वास्थ,पेयजल,सुरक्षा,सिंचाई व आजीविका से जुड़े अन्य योजनाओं को भी पारित किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी,एएसपी राकेश कुमार,पलामू व चतरा सांसद प्रतिनिधि,हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य सदस्य समाहरणालय के सभागार से जुड़े रहे जबकि विभिन्न जनप्रतिनिधि वर्चुअल मोड से जुड़े थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने