आजादी मुफ्त में नहीं लहू के कीमत पर मिली है : अविनाश देव |S.t Mariam School Daltonganj


पलामू।
राष्ट्रीय महापर्व पर पूरा भारत देश भक्ति के रंगों में शराबोर है और वही तिरंगा के रंगों की धुन और महापर्व की उमंग जिले की सुप्रसिद्ध संत मरियम विद्यालय में देखने को मिली जहां विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने संत मरियम के चारों ब्रांच कजरी, नावाहाता, हॉस्टल केंपस, चैनपुर किड्स स्कूल मे बड़े ही गर्व व शान के साथ तिरंगे को फहराया। हजारों बच्चों के द्वारा सुरीली आवाज में  गाये गए राष्ट्रगान, देश भक्ति गीत व नारों से गूंजता परिसर ऐसे लग रहा था जैसे यू मानो की इनकी आवाज के तरंगों से लहरा रही तिरंगा कि शान आसमान तक पहुंच रही है।  आजादी के इस महोत्सव पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जहां स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में सुसज्जित बच्चों का नाटक, देश भक्ति गानों पर नृत्य करती बच्ची, व उनके संगीत के शूर से परिसर मंत्रमुग्ध हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि चार पहिया वाहन को अपने दांतों से खींचती छोटी बच्ची, अपने सीने से गुजारता हुआ दो पहिया वाहन, अथवा एक दूसरे के कंधों पर चढ़कर बच्चे कई मीटर तक की ऊंचाई पर लहराते हुए  तिरंगे का दृश्य ऐसे लग रहा था जैसे की संत मरियम अपने बेहतरीन शिक्षा से बच्चों के हाथों में कलम के रूप में क्रांतिकारी तलवार ही नहीं दे रहा बल्कि उनके हौसले, जोश और जज्बे को फौलादी चट्टान भी बना रहा है ताकि देश पर आफत आने अथवा देश में बहने वाले कातिल हवाएं इनके फौलादी हौसलों को चीरे ना बल्कि  डटकर सामना कर सके।  मौक़े पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने अपने संबोधन में कहा कि  आज हमारा देश आजादी का 78 वां वर्षगांठ का जश्न मना रहा है लेकिन इस जश्न में हमें सिर्फ नाचने झूमने की ही जरूरत नहीं है बल्कि उस जंग को भी याद करने की जरूरत है जिश जंग ने हमें जश्न मनाने की आजादी दी है, उन वीरों के जिद को अपने जहन में उतारने की जरूरत है  जिसने हमारे देश के जख्मी भूमि में जान दी है, उनके अदम्य साहस से सीख लेने की जरूरत है जिनके शौर्य व पराक्रम की कहानी वर्षों  से पढ़ते आ रहे हैं फिर भी अंत होने का नाम नहीं ले रही है।  उन्हीं बलिदानों की कहानी से ही आज हमारा देश एक नये इतिहास बना रहा है, देश विश्व गुरु बनने कि उस पड़ाव तक पहुंचने वाला है जिन शहीदों ने अपने शहादत के दौरान कल्पना की थी, लेकिन अभी भी एक बात हम सबो को अंदर तक खोखली करती है  की आज हमारा देश किसी भी देश से आँखो में आंखें डाल कर बातें करता है लेकिन अब भी हमारे देश में जाति, धर्म, मजहब व अंधविश्वास के बह रहे कातिल हवाएं हमें अपने लोगों से ही असुरक्षित महसूस कराती है जिसका कारण है शिक्षा में कमी, अपनों के प्रति स्नेह और समर्पण  में कमी, जिस तरह से हम अपने परिवार बच्चों के साथ मोहब्बत करते हैं उसी तरह पूरी देश के साथ स्नेहा समर्पण सेवा की भाव रखेंगे तो निश्चित रूप से हमारा देश आगे बढ़ेगा विश्व गुरु बनेगा। मौक़े पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, पूजा देव, उप प्राचार्य एस वी साहा, संत मरियम किड्स स्कूल के व्यवस्थापक आनंद कुमार ,समन्वयक अमरेंद्र कुमार, अचला कुमारी, रिजवाना प्रवीण, कौशल प्रशिक्षक, श्याम सर ,विकास विश्वकर्मा, सुमित कुमार संतोष कुमार समस्त शिक्षकों के साथ-साथ हजारों बच्चे मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने