पलामू। भूमिका फिल्मस की लगभग हर फिल्म में खलनायक की भूमिका अदा करने वाले मशहूर कलाकार,कार्टूनिस्ट और टीवी कलाकार श्री मनोज पंडित अब हमारे बीच नहीं रहे। करीब 53 साल की आयु में आज तड़के दिल्ली स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। अपनी बेहतरीन अदाकारी और व्यवहार कुशलता के जरिए श्री पंडित ने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। भूमिका फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म डिफ्रेंट, प्रतिघात, सितमगर और काली में उन्होंने दमदार अभिनय किया था। नवनिर्मित फिल्म काली उनके जीवन की आखिरी फिल्म साबित हुई। विदित हो कल देर रात फिल्म काली के प्रोमोशन पार्टी से लौटते ही उनकी तबियत बिगड़ी और तड़के वे इस दुनिया को अलविदा कह गए। आज शाम भूमिका फिल्म के कलाकारों ने एक शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उनके साथ काम करने वाले कलाकारों ने उनके साथ बिते पलों को याद किया और भावुक होते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। भूमिका फिल्म के निदेशक श्री पुलिन मित्रा ने उन्हें एक उम्दा कलाकार और नेकदिल व्यक्ति बताया ।साथ ही वरिष्ठ कलाकार अब्दुल हमीद एवं स्वर्गीय मनोज पंडित के साथ सबसे अधिक काम करने वाले अभिनेता कमलरंजीत ने उन्हें बेहतरीन कलाकार एवं जिंदादिल इंसान कहा।श्रद्धांजलि व्यक्त करने वाले कलाकारों में गौतम घोष, चंदन कुमार, काजल राज,सुमित मिश्रा,राकेशकुमार, जोगेंद्र मेहता,शंकु तिवारी,मंटू मनचला आदि कलाकार उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन फिल्म डिफ्रेंट और सितमगर में श्री पंडित के साथ काम करने वाली कलाकार श्रीमती शर्मिला वर्मा ( शुमि ) ने किया।
Tags
पलामू