पलामू। अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में छतरपुर में शनिवार की रात्रि 08:00 बजे थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,खान निरीक्षक हरेंद्र गुप्ता एवं शुभम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी अभियान के दौरान अवैध रूप से चिप्स पत्थर ले जा रहे चार हाइवा को जप्त किया गया एवं अवैध कारोबार में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई आरंभ कर दी गयी।
क्या है मामला:-
उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण नहीं हो जिसको लेकर छतरपुर में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद एवं खान निरीक्षक हरेंद्र गुप्ता एवं शुभम कुमार के नेतृत्व में शनिवार को रात्रि 08:00 बजे छापेमारी अभियान चलाया गया,छापेमारी अभियान के दौरान छतरपुर मैं चार हाइवा को चिप्स एवं पत्थर ले जाते पाया गया,इसके बाद थाना प्रभारी एवं खान निरीक्षक के द्वारा चालक से कागजात की मांग की गई परंतु चालक द्वारा किसी भी प्रकार की कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके बाद चिप्स पत्थर समेत हाइवा को जप्त कर लिया गया एवं जांचोंपरांत वाहन चालक वाहन मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने को लेकर कार्रवाई आरंभ की गई।
इन हाइवा को किया गया जप्त:-
अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ छतरपुर थाना प्रभारी एवं खान निरीक्षक के द्वारा शनिवार की रात्रि चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान चिप्स पत्थर समेत इन वाहनों को जप्त कर लिया गया।
(1) BR24GB-01195,
(2) BR24GC-9120,
(3) BR24GC-9154,
(4) BR24GC-7217,