एम.के.डी.ए.वी. के छात्र शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रहित में करें योगदान : श्री नानक चंद जी |M.K.D.A.V. Public School Daltonganj


पलामू।
एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के कोषाध्यक्ष एवं एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के प्रबंधक श्री नानक चंद जी पधारे थे । इस अवसर पर श्रीमान का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज डॉक्टर जी.एन.खान ने अन्य विद्यालयों के प्राचार्यो एवं अपने विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों के साथ किया। इस अवसर पर सत्र 2023-24 के दसवीं एवं 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों (प्राप्तांक 90 प्रतिशत से ऊपर) को श्री नानक चंद जी ने अपने कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर पुरस्कृत किया । इस अवसर पर छात्रों के माता-पिता भी उपस्थित थे। सभी छात्र एवं अभिभावक इस सम्मान से अभिभूत दिखाई दिए। 

छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री नानक चंद जी ने कहा कि डी.ए.वी का गौरवशाली इतिहास रहा है एवं देश के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। ये छात्र शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र के विकास में अपने महत्वपूर्ण सहभागिता निभाएं। यही उनका फर्ज एवं हम सभी की अपेक्षा भी है । उन्होंने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामना भी दी । 

इस अवसर पर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज डॉक्टर जी.एन खान ने श्री नानक चंद जी का स्वागत करते हुए परिचय कराया। डॉक्टर खान ने बताया कि श्रीमान जी ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्ति के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं दी । तत्पश्चात भारत सरकार द्वारा निर्गत पत्रिका 'समाज कल्याण'  के संपादक रहे। संप्रति आपकी सेवाएं डी.ए.वी संस्था को पुष्पित, पल्लवित कर रही है । आपका चिंतनशील स्वभाव एवं मेरे जैसे डी.ए.वी.के कर्मचारियों के प्रति स्नेही एवं सहयोगी व्यवहार डी.ए.वी.को नित नई ऊंचाइयां प्रदान कर रहा है । प्राचार्य जी ने कहा कि डी.ए.वी संस्थाएं 138 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सहभागिता देकर राष्ट्र के विकास में सहयोग कर रही हैं।  इसके पूर्व छात्रों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान श्री कपिल देव,श्री महेंद्र सिंह धोनी, नयन मोंगिया, नीरज चोपड़ा से लेकर पेरिस ओलंपिक की पदक विजेता मनु भाकर जैसी हस्तियां सम्मिलित हैं, जो हमारे इन बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। ये मेधावी बच्चे भी आगे चलकर डी.ए.वी का नाम रोशन करेंगे और देश के महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित करेंगे।  यही मेरी शुभकामना है। उन्होंने अभिभावकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए शुभकामना दी। 

इस अवसर पर डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के प्राचार्य श्री राजेंद्र सचदेवा, गढ़वा के प्राचार्य श्री अजय कुमार चौबे, एवं लातेहार के प्राचार्य श्री जी. के. सहाय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी करण एवं श्रीमती सुदेशना राय ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने