पलामू। एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटनगंज के प्रांगण में चल रही डी.ए.वी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 की दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल झारखंड के 10 क्षेत्र के 82 स्कूलों के 256 खिलाड़ियों ने दो दिनों तक प्रचंड गर्मी को चुनौती देते हुए शानदार खेलों का प्रदर्शन किया । आज मेडल एवं ट्रॉफी पाकर खिलाड़ी अपनी थकान भूल गए एवं उनके चेहरे चमक उठे । इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मोहम्मद जावेद हुसैन (आई.ए.एस) नगर आयुक्त, नगर निगम मेदिनीनगर ने कहा कि आप खिलाड़ियों को मैदान पर देखकर मुझे अपना स्कूल का समय याद आ गया । मुझे बच्चों के कार्यक्रम में आना अच्छा लगता है। आज इतनी ट्राफियां और मेडल देखकर डी.ए.वी का सामाजिक विकास में योगदान का अंदाजा लगाया जा सकता है । मैं इन छात्रों को ओलंपिक तक पहुंचाने की शुभकामना देता हूं। मैं इन बच्चों में 2028 के ओलिंपिक खिलाड़ियों की संभावना देख रहा हूं। मैं विद्यालय प्रशासनको सुझाव देता हूं कि जब भी वे अभिभावकों से बात करें तो वह बच्चों की दूसरी प्रतिभा पर भी बात करें एवं उसे मौका दें। उन्होंने प्राचार्य महोदय के प्रति कार्यों एवं विद्यालय के प्रति निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में यह विद्यालय अनुदिन उन्नति कर रहा है।
इस अवसर पर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य मेजबान विद्यालय के एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज डॉक्टर जी.एन खान ने बताया कि मोहम्मद जावेद हुसैन साहब डी.ए.वी पब्लिक स्कूल कोडरमा के पूर्व छात्र रहे हैं। आप अपने समय के अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी एवं रणजी टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज हम अपने पूर्व छात्र एवं नगर के उच्च पदाधिकारी को अपने बीच मुख्य अतिथि के रूप में प्रकार अभिभूत हैं । डी.ए.वी के विकास की चर्चा करते हुए डॉक्टर खान ने बताया कि यह संस्था एक विद्यालय से शुरू होकर 138 साल में 965 विद्यालयों तक पहुंची है, जिसमें एक करोड़ छात्र एवं 60 लाख पूर्व छात्र हैं । इनमें ओलंपिक विजेता मनु भाकर , सर्वजीत सिंह, अभिनेता शाहरुख खान, अनुपम खेर, कंगना राणावत, पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई, श्री इंद्र कुमार गुजराल, श्री मनमोहन सिंह एवं आप जैसे प्रशासक शामिल हैं ।
इस प्रतियोगिता के कुछ परिणाम इस प्रकार रहे। स्किपिंग रोप में 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका में प्रतिज्ञा मनप्पा डी.ए.वी जामाडोबा धनबाद स्वर्ण, प्रियांशी कुमारी सिली रजत एवं आराध्या पांडे एन.टी.पी.सी. टंडवा ने कान्स पदक प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु वर्ग में दीप्ति पंडित डी.ए.वी बोकारो स्वर्ण, डोली कुमारी उरिमरी रजत एवं मेधा भरेच नगर ने कान्स पदक प्राप्त किया। भारोत्तोलन में 19 वर्ष आयु वर्ग एवं 55 किलोग्राम भार वर्ग में यशराज डी.ए.वी पब्लिक स्कूल गढ़वा ने स्वर्ण, अनुराज पांडे बोकारो सेक्टर- 4 ने रजत तथा आकाश कुमार रजरप्पा ने कान्स से पदक प्राप्त किया।
इस अवसर पर एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज की स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सरदार सतवीर सिंह राजा, सदस्य डॉक्टर जय कुमार, सूबेदार कामाख्या नारायण सिंह, सूबेदार श्री बृजेश शुक्ला, अपने धर्म पत्नी श्रीमती संजू शुक्ला के साथ, नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर ए. अंसारी. पी.जी.एल सर्वोदय काम्प्लेक्स सचिव श्री अशलेश पांडे प्राचार्य रोटरी स्कूल, उपाध्यक्ष पूर्व प्राचार्य जी.जी.पी.एस श्री पी.पी. गुप्ता, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल गुमला के प्राचार्य डॉक्टर आर.के. साहू , खलारी के प्राचार्य श्री कमलेश कुमार, भवनाथपुर के प्राचार्य श्री राजेंद्र सचदेवा, गढ़वा के प्राचार्य श्री अजय कुमार चौबे, लातेहार के प्राचार्य श्री जी.के.सहाय, श्री सुजय कुमार मिश्रा प्राचार्य डी.ए.वी सिमडेगा श्री दीपक तिवारी समाजसेवी डाल्टनगंज मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती मिनाक्षिकरण, श्रीमती प्रतिमा वर्मा, श्रीमती सुदेशना राय, श्री जितेंद्र तिवारी, श्री विद्या वैभव भारद्वाज ने किया।
Tags
पलामू