पलामू। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित पलामू दौरे को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक की.इस दौरान उन्होंने अलग-अलग पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपा साथ ही सभी के साथ कार्यक्रम के दौरान समुचित व्यवस्था पर चर्चा की.नगर आयुक्त को प्रस्तावित स्थल का साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये.उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी को फूल प्रूफ करने को लेकर संबंधितों को निर्देश दिये.उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर जेएसएलपीएस की ओर से लोगों के लिए खाने का प्रबंध किया जायेगा.बता दें कि मुख्यमंत्री 21 अगस्त को मेदिनीनगर में प्रमंडलीय स्तरीय मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पलामू,लातेहार व गढ़वा के महिला लाभार्थी भाग लेंगी।इतनी बड़ी संख्या में आ रहे लाभार्थियों को बैठने की व्यवस्था,उनके परिवहन की व्यवस्था,खाने-पीने,स्टेज की व्यवस्था,आदि की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कई पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी।
Tags
पलामू