पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के सामंजस्य से होगा मेदिनीनगर का विकास : दीपक तिवारी |JMM leader Deepak Tiwari speaks before Palamu Sevadar cum Corporation


पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय होने के चलते मेदिनीनगर नगरनिगम को स्वच्छ, सुंदर एवं समृद्ध बनाना हम सबों की जिम्मेदारी है, और विकसित नगर निर्माण एवं जनसुविधा बहाल करने के लिए जनता के प्रतिनिधि को पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर सहयोग करना चाहिए। मेदिनीनगर की जनता को युवा नगर आयुक्त आईएएस मोहम्मद जावेद हुसैन से उम्मीद बढ़ी है। ये बातें कही है पलामू के सेवादार सह निगम के पहले विपक्षी बोल झामुमो नेता दीपक तिवारी ने, जब नगर आयुक्त से उनके वैश्म में दीपक तिवारी की सकारात्मक मुलाकात हुई। बरसात के समय में नारकीय हालात से निजात दिलाने के लिए युवा नेता दीपक तिवारी ने जनसुविधा बहाल करने को लेकर पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा। इस दौरान विपक्षी बोल दीपक ने बताया कि जलाशयों की सुदृढ़ीकरण, सरकारी संपत्ति के संरक्षण, पीने का साफ पानी, डीडीटी छिड़काव, दवा युक्त फॉगिंग मशीन, स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के विषय में नगर आयुक्त ने संतोषजनक जानकारी उपलब्ध कराई है। साथ ही जनहित के गंभीर विषयों पर तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देकर गंभीरता दिखाई है। मौके पर झामुमो नेता दीपक तिवारी ने बताया कि युवा, तेज-तर्रार अधिकारी की कार्यतालिका से मेदिनीनगर वासी प्रभावित हैं। नगरनिगम क्षेत्र में वार्ड स्तर तक सुविधा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया गया है। साथ ही बताया कि बारिश के चलते कमोबेश समय लगेगा, लेकिन सभी मांगों पर कारवाई की जा रही है। दीपक तिवारी ने कहा कि नगरनिगम कार्यालय सुविधा संपन्न है, कर्मचारियों की ढूलमूल नीति को सख्ती से दुरूस्त करने के आवश्यकता है। जल्द ही जलाशयों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इतना ही नहीं सभी सरकारी संपत्ति का सीमांकन, चारदिवारी करके निगम अपने अधीन संरक्षित करेगी। वहीं बरसात में बिमारीयों के प्रकोप से बचाने के लिए दवा युक्त फॉगिंग मशीन, डीडीटी छिड़काव, सुदना, शाहपुर, चियांकी, बारालोटा जलापूर्ति योजना से पीने का पानी में ब्लिचिंग पाउडर मिश्रित कर साफ पानी आपूर्ति करना, सभी स्ट्रीट लाइट को नये सीरे से दुरूस्त करने पर बल दिया गया है। पलामू के सेवादार दीपक तिवारी ने कहा कि संवेदनशील नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने जनता की समस्याओं से अवगत कराते रहने पर हर संभव मदद करने एवं कारवाई करने का भरोसा दिया है। आने वाला वक्त मेदिनीनगर नगरनिगम क्षेत्र का कायाकल्प होता दिखाई पड़ने लगेगा। मौके पर माहताब खान, आलोक तिवारी, परवेज अख्तर, विकास कुमार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने