भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत पुनरीक्षण गतिविधियां निर्धारित समय सीमा के अंदर संपादित किया जाना आवश्यक है। आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित किये जाने से आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम सामने आएंगे। एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित न रहे, इसका ख्याल रखते हुए मतदाताओं द्वारा प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही सभी मतदाताओं का फोटोयुक्त रंगीन मतदाता पहचान पत्र निर्गत किये जाने की दिशा में कार्य करें। ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त -सह- मतदाता सूची प्रेक्षक श्री बाल किशुन मुंडा ने कही। वे आज पलामू के समाहरणालय सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पलामू जिले के डालटनगंज, पांकी, छतरपुर, हुसैनाबाद एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों एवं अबतक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मतदाताओं द्वारा प्राप्त आवेदनों का समयबद्धता के साथ निष्पादन करने का निदेश दिया। उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, घर-घर सत्यापन, पुराने लेमिनेटेड/ब्लैक एंड ह्वाइट मतदाता पहचान पत्र के नवीनीकरण, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को मतदान केंद्र जागरूकता समूह (बैग/बूथ लेबल अवेयरनेस ग्रुप) बनाते हुए निर्वाचन कार्य संबंधी कार्यों के लिए जागरूकता लाने का निदेश दिया। वहीं मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं त्रुटियों को सुधारने संबंधी कार्रवाई ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम विलोपन पर विशेष ध्यान रखने का भी निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक या अनिबंधित योग्य नागरिक जो अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं करा सके हैं, वे प्रपत्र- 6 में आवेदन समर्पित करते हुए अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कोई भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित न रहे, इसके लिए सभी पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं समाज के जागरूक व्यक्तियों को समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों को मतदाता सूची में नाम निबंधन, विलोपन एवं संशोधन हेतु प्रपत्र 6, 6क, 7 एवं 8 में प्राप्त दावा/आपत्ति संबंधी प्रपत्रों के निष्पादन की गति को बढ़ाते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप निष्पादन का निदेश दिया। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सहयोग की अपील करते हुए बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) को नामित करते हुए मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की दिशा में पहल करने की अपील की। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिए गए। इस दिशा में पदाधिकारियों को नियमानुकूल कार्य करने का निदेश दिया।
बैठक में आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, 77-विश्रापुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, 75-पांकी की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, 76-डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह -सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, 78-छतरपुर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-छतरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी हीरा कुमार, 79-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों की ओर से अजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, कृष्ण कन्हैया, एसएम नेहरू आदि प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tags
पलामू