खेत में काम करते समय बिजली के तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत |Death of father and son


पलामू।
पांकी थाना क्षेत्र के हुरलौंग गांव में एक दर्दनाक घटना में, खेत में काम करते समय बिजली के तार की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। हुरलौंग गांव के निवासी नागेंद्र चंद्रवंशी (55) और उनके पुत्र अश्विन वर्मा उर्फ पिंटू चंद्रवंशी (30) मंगलवार की सुबह अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान, बिजली के तार की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने