बरगढ़ -भंडारिया क्षेत्र में वर्तमान और पूर्व विधायकों ने नहीं किया कोई कार्य : रूचिर तिवारी |CPI became aware of the public problems and launched a public relations campaign


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने डाल्टनगंज विधानसभा के बरगढ़ भंडारिया,मदगड़ी,करचाली का दौरा किया जहां लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि  वर्तमान भाजपा के विधायक एवं पूर्व विधायक, मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को गर्त में डाल कर केवल अपना संपत्ति बढ़ाने का काम किया रोजगार के लिए कोई उद्योग धंधा नहीं लगाया जबकि यहां के जनता ने विधायकों को बड़े-बड़े पदों पर सुशोभित किया ग्रामीण इलाकों में सड़क भी चलने लायक नहीं है वही ग्राम मतगड़ी में आज भी ग्रामीण परिवेश के सैकड़ो घरों में बिजली तक नहीं गया है वही सिंचाई का भी किसी जनप्रतिनिधि ने कोई व्यवस्था नहीं किया और आज जब चुनाव नदी का आने वाला है तब यह सब बरसाती मेंढक की तरह डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा में विकास करने की झुठा बात करते हैं ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की आवश्यकता है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनता का रुचिर तिवारी को भारी समर्थन मिला एवं आम लोगों के बीज काफी उत्साह दिखा। क्षेत्र भ्रमण एवं जनसंपर्क अभियान में राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरों, पूर्व सांसद प्रत्याशी अभय कुमार भूइंया, जमालुद्दीन, निरंजन कमलापुरी, यार मोहम्मद, अभिषेक कुमार आदि लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने