भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने डाल्टनगंज विधानसभा के ग्राम - करसो, केल्हार बोड़ी,मतौती में जनसंपर्क अभियान कर ग्रामीणो के जनसमस्याओं से अवगत हुआ जहां ग्राम बोड़ी एवं मतौली में आम जनता ने जिला सचिव श्री तिवारी का जोरदार स्वागत किया। और सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस बार बदलाव के इस बेयार में भाजपा और कांग्रेस दोनों पर अविश्वास पैदा कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने को कहा। वहीं भाजपा के भावी विधायक उम्मीदवार रुचिर तिवारी ने जनसमपर्क के क्रम में पाया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय बनाने का ढिंढोरा पीट दिया गया लेकिन आज भी इस गांव में इक्का-दुका पक्का का मकान है कच्छ का मकान गिरने की स्थिति में है शौचालय के लिए अभी भी लोग खेतों में जा रहे हैं अबुआ आवास का भी लाभ गरीबों को नहीं मिल पाया इसका लाभ पक्का मकान वाले लोग ही लिए वहीं दूसरी ओर भाजपा के विधायक और प्रत्याशी सरकारी योजनाओं का ढोल पीट रहे हैं। ग्राम मतौली में ग्रामीणों के साथ भ्रमण करते समय यह भी पाया कि सड़क का हाल बदहाल है अगर इस गांव में जोरदार बारिश हो जाए तो लोग घर में ही रहने को विवस हो जाते हैं तथा घुटना भर पानी में हेल कर उनको सड़क पर जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री सड़क योजना का भी दावा खोखला नजर आ रहा है। वही ग्रामीणों ने भाजपा भगाओ भाकपा को लाओ डाल्टनगंज विधानसभा को बचाव का नारा लगाया। जनसंपर्क अभियान में, जितेंद्र सिंह, नसीम राइन पूर्व सांसद प्रत्याशी अभय कुमार भूइंया, एआइएसफ जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी, अवध पांडे, अभिषेक कुमार भूइंया, आदि लोग थे।
Tags
पलामू