एम.के.डी.ए.वी. के 50 छात्रों का हुआ स‌त्र 2024-25 के एन.सी.सी में चयन |More than 100 students from the school participated


एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में छात्रों के बीच अनेक प्रतियोगिताएं जैसे 400 मीटर दौड़ , पुश-अप, पुल-अप  इत्यादि के माध्यम से विभिन्न कक्षाओं से 50 छात्रों का चयन किया गया । यह चयन प्रक्रिया एन.सी.सी के पी.आई स्टाफ श्री सूबेदार नायक एवं हवलदार जेबियर की उपस्थिति में संपन्न हुई। इसमें विद्यालय के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। ये छात्र अब ट्रुप संख्या 168/44 कैडेट कहलाएंगे। इसमें बालक एवं बालिका दोनों सम्मिलित हैं। बालकों में अभिनव प्रताप, अर्पित कुमार पांडे, अन्शराज, सुनील कुमार सिंह, कुणाल किशोर,हिमांशु सिंह इत्यादि सम्मिलित हैं। जबकि बालिका वर्ग में एकता, दिव्या स्प्रिहा,अंजलि, स्वीटी, सोनी इत्यादि शामिल है। ये छात्र 44वीं बटालियन एन.सी.सी डाल्टनगंज के लिए चयनित हुए हैं। जो दो वर्षों तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और परीक्षा उत्तीर्ण कर ए सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज, डॉक्टर जी.एन खान ने बताया कि एन.सी.सी को भारतीय सेना की स्कूल इकाई के रूप में देखा जाता है। भारतीय सेना एवं अन्य क्षेत्रों की,नौकरियों में तथा उच्च शिक्षा में एन.सी.सी कैडेट्स को पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलता है। एन.सी.सी कैडेट्स के प्रशिक्षण में उन्हें अनुशासन के साथ-साथ खेलकूद,दौड़, पुश-अप, पुल-अप, रस्सी कूदना जैसे जीवनोपयोगी कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है। ये कैडेट विद्यार्थी जीवन में ही सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर देश भक्ति से परिपूर्ण, समाज के जिस किसी भी क्षेत्र में जाते हैं, वहां एक देशभक्त, राष्ट्र प्रहरी के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं,जो उनके जीवन एवं समाज हेतु अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होता है। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दी । इस अवसर पर एन.सी.सी के सी.टी.ओ. विद्यालय के शिक्षक श्री ओमकार मिश्रा उपस्थित थे।इस चयन प्रक्रिया में श्री राजीव कुमार मिश्रा,श्री विक्रम रॉय,श्री मयंक सिंह एवं सुश्री अपर्णा पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने