14000 किलो ग्राम जावा महुआ व 520 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त |Excise Department raid in Hariharganj area


उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को  सशस्त्र बल तथा पथरा पिकेट के सहयोग से हरिहरगंज थाना अंतर्गत  भाँवर और मंगरदहा ग्राम में  संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी।छापामारी के क्रम में संचालित अवैध चुलाई शराब भट्टी,जावा महुआ,उपकरण को विनष्ट किया गया।अवैध शराब बनाने के आरोप मे संलिप्त अवैध चुलाई शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद हुसैनाबाद,अमित कुमार सिंह, पथरा पिकेट प्रभारी,सशस्त्र गृह रक्षक बल शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने