उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को सशस्त्र बल तथा पथरा पिकेट के सहयोग से हरिहरगंज थाना अंतर्गत भाँवर और मंगरदहा ग्राम में संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी।छापामारी के क्रम में संचालित अवैध चुलाई शराब भट्टी,जावा महुआ,उपकरण को विनष्ट किया गया।अवैध शराब बनाने के आरोप मे संलिप्त अवैध चुलाई शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद हुसैनाबाद,अमित कुमार सिंह, पथरा पिकेट प्रभारी,सशस्त्र गृह रक्षक बल शामिल थे।
Tags
पलामू