मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना: 10 लाभुकों को 1,27,06,556 राशि का दिया गया ऋण, 4 लोगों को स्कोर्पियो, एक लाभुक को बोलेरो व एक को मिला ट्रैक्टर |Chief Minister Employment Generation Scheme


पलामू।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करने को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद व जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।इस दौरान लाभुकों  को दोनों पदाधिकारियों ने विभिन्न वाहन के चाबी भी सौंपे।आज के इस कार्यक्रम में 10 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुदान आधारित 1,27,06,556 राशि का ऋण उपलब्ध कराया गया।इनमें तरहसी के राहुल कुमार को 1300915 रुपए का बोलेरो,तरहसी के ही नेहा कुमारी को 1255703 रुपए का बोलेरो प्रदान किया गया।इसी तरह विकास कुमार सोनी को 13 लाख का सोनालिका का ट्रैक्टर दिया गया।वहीं आशीष कुमार,गोविंद कुमार मेहता,अजय कुमार व रणजीत सिंग को स्कोर्पिओ का चाबी दिया गया।इसके अलावे सतबरवा के संजय कुमार सिंह को टेंट हाउस का रोजगार करने के लिये 10 लाख का ऋण दिया गया।इसी तरह हरिहरगंज के कन्हाई ठाकुर को हार्डवेयर के व्यापार के लिये 15 लाख का ऋण दिया गया वहीं हैदरनगर के अविनाश कुमार को जेनेरल स्टोर का रोजगार करने हेतु 50 हज़ार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने