पलामू। ज़िले के ख्यातिप्राप्त संत मरियम स्कूल छात्रावास परिसर में योग का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि महिला इकाई की राज्य कार्यकारिणी सदस्य ममता सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। बच्चों को संबोधित करते हुए ममता सिन्हा ने कहा कि योग को प्रतिदिन दैनिक दिनचर्या में शामिल करने से शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं मानसिक तनाव दूर होता है। साथ ही, व्यक्ति की बुद्धि कुशाग्र होती है। आप सभी निश्चित रूप से योग के परिणाम को बीतते समय के साथ अपने व्यवहार, मस्तिष्क के विकास सहित अनेक चीजों में महसूस करेगें। आगे उन्होंने ने कहा कि बच्चों के साथ प्रतिदिन विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव जी का उठना एवं उनके साथ में योग करना, एक बेहतर अभिभावक की अनुभूति कराता है। ऐसे कार्यों से निश्चित रूप से बच्चे अभिभावक के रूप में जुड़ते हैं और उनका आत्मीय लगाव भी बढ़ता है। साथ ही, वे अपनी मूल समस्याओं को आसानी से उन तक पहुंचा पाते हैं। बच्चों के साथ दैनिक दिनचर्या की शुरुआत बच्चों और संस्थान के लिए बेहद गर्व की बात है। मौके पर संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि योग के साथ संत मरियम स्कूल के छात्रावास के बच्चे आर्चरी, कराटे, संगीत, निशानेबाजी आदि खेलों का भी नियमित अभ्यास करते हैं। पलामू जैसे क्षेत्रों में विद्यालय प्रबंधन का यह प्रयास है कि बच्चे अपने रुचि के अनुसार विभिन्न खेलों के क्षेत्र में पलामू का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करें। मौके पर छात्रावास के सभी बच्चे उपस्थित रहे।
Tags
पलामू