मथुरा में आयोजित कराटे इवेंट में संत मरियम के तीन कराटेकार लेंगे भाग |Will participate in the karate event of the 18th National Martial-Arts Championship


पलामू।
संत मरियम विधालय के तीन चयनित बाल कराटेकार 20,21 जुलाई को मथुरा में आयोजित 18 वाँ नेशनल मार्शल-आर्टस चैम्पियनशिप के कराटे ईवेंट में हिस्सा लेगें, यह चैम्पियनशिप में पुरे भारत से लगभग तीन हजार मार्शल-आर्टस खिलाड़ी मथुरा में भाग लेगे, संत मरियम के कराटेका हमेशा से देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेश में भी अपना परचम लहरा रहे कराटेकारो पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने शुभकामनाएं दिया, साथ इन्होंने कहा कि मैं निश्चित हूं की इस विद्यालय के कराटेकार निश्चित रूप से अपना कमाल दिखाकर जरूर आएंगे। मथुरा में आयोजित कराटे इवेंट में भाग लेने वाले कराटेकारों का  नाम इस प्रकार हैं:-ओम प्रकाश, सुन्द्रम सिंह, प्रिन्स  कुमार चंद्रवंशी इत्यादि! यह चैम्पियनशिप निन्जा स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में  अंगोरी फार्म हाउस गोवेर्धन चौक मथुरा में आयोजित किया जा रहा है! यह चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए 19 जुलाई को टीम मथुरा के लिए रवाना होगी। यह जानकारी मुख्य मार्शल- आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार ने दी। जब कि बतौर मुख़्य अतिथि के रूप में सांसद हेमा मालिनी जी उपस्थित रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने