भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं भावी विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी, एवं चंचल तिवारी ने डाल्टनगंज भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 बीएसएफ के शहीद जवान अमित शुक्ला के पिताजी उपेंद्र शुक्ला एवं उनके परिजनों से मुलाकात किया एवं शोक संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया एवं इस दुखद घड़ी में परिवार वालों को हर समय मदद करने का भरोसा दिया। साथ ही जनसंपर्क अभियान के दरमियान हाउसिंग कॉलोनी स्थित गौशाला का जायजा लिया, निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया कि मवेशियों को रखने के लिए खुले आसमान के भरोसे छोड़ दिया गया है एवं उनको खाना में सिर्फ सूखा भूसा खिलाया जा रहा है दाना चोकर कुछ भी नहीं उपलब्ध पाया जहां मवेशियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। श्री तिवारी ने शहर के अमीरचंदो एवं समाजसेवियों से अपील किया है कि मवेशियों के खाने-पीने के लिए दारा खरी- चोकर की व्यवस्था करें उनके रहने के लिए एक अच्छा सेड की व्यवस्था करने में मदद करें ताकि उनको यज्ञ के बराबर पुण्य का फल प्राप्त हो सके। एवं जिला प्रशासन लावारिस घूम रहे पशुओं एवं साढ़ो को शहर से सुदूर कही जंगली इलाकों में भेजने का काम करें ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
Tags
पलामू