पलामू। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की ईकाई कपड़ा बैंक लगातार जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहता है। इस अनोखे बैंक की गूंज सिर्फ शहर के स्लम एरिया तक ही नहीं बल्कि गांव गांव तक है।इसी वजह से हर रविवार गांव से चलकर लोग कपड़ा बैंक पहुंचते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़े लेकर जाते हैं।हर आयु वर्ग के लिए कपड़ों का अनोखा संग्रह यहां सालों भर उपलब्ध रहता है। और भी कई सामाजिक संगठन इससे प्रेरित होकर यदाकदा कपड़े बांटते हैं लेकिन जो लकीर इस क्षेत्र में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के कपड़ा बैंक ने खींची है वो अनुकरणीय और सराहनीय है। ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि मेदिनीनगर की जनता का अपार स्नेह एवं सहयोग हमें प्राप्त है जिस वजह से हम सब लगातार जनहित के कार्य कर पाते हैं।सभी त्योहारों पर नये कपड़ों का वितरण इस बैंक द्वारा किया जाता है जिससे जरूरतमंदों को काफी लाभ मिलता है।
Tags
पलामू