रघुवर सरकार के पाप को धोकर सहायक पुलिस कर्मियों को स्थाई करें हेमंत सरकार : रूचिर तिवारी |Ruchir Kumar Tiwari has expressed concern over the continuous protest by the auxiliary police personnel of Jharkhand state


भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज चैनपुर भंडरिया के भावी विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने झारखंड राज्य के सहायक पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार किया जा रहा प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार ने झारखंड राज्य में सहायक पुलिस कर्मियों की बहाली 3 साल के लिए निकली थी जो बिल्कुल ही गैर कानूनी एवं गलत था। हेमंत सरकार आने के बाद सरकार ने इनके कार्यकाल में बढ़ोतरी किया लेकिन आज फिर 3 साल गुजर जाने के बाद उनकी स्थिति वही की वही बनी हुई है सहायक पुलिसकर्मी दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है यह भाजपा की रघुवर सरकार का पाप का नतीजा है कि सहायक पुलिसकर्मियों को यह दिन देखना पड़ रहा है और भाजपा के सभी नेता यहां तक की प्रभारी शिवराज सिंह चौहान झारखंड में चुनावी चर्चा तो कर रहे हैं लेकिन इन सहायक पुलिसकर्मियों पर एक शब्द नहीं बोल। झारखंड सरकार से मैं मांग करता हूं कि भाजपा के रघुवर सरकार के द्वारा किया गया पाप को धोकर हेमंत सरकार इन सभी सहायक पुलिस कर्मियों को अस्थाई कर उन्हें समान वेतन प्रक्रिया लागू करें। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कुछ ही दिन पहले होमगार्ड प्रकरण मामले में यह कहा था कि समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए और इस तरह होमगार्ड का भी वेतनमान एक सम्मानजनक किया जाना चाहिए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला सहित राज्य परिषद भी राज्य सरकार से इन सहायक पुलिस कर्मियों की स्थाईकरण की मांग करते है हम सभी सहायक पुलिस कर्मियों के आंदोलन का समर्थन करते हैं। साथ ही साथ पलामू उपायुक्त के द्वारा चौकीदार के बहाली में निकाला गया विज्ञप्ति में अनुसूचित जाति के बहाली को शून्य कर दिया गया जो सरासर गलत एवं गैरकानूनी है उसका फिर से सुधार कर नए सिरे से विज्ञापन जारी करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने