पलामू। मेदिनीनगर संत मरियम आवासीय स्कूल के विद्यार्थी हिमांशु कुमार पासवान, चिराग लकड़ा और कौशल चौरसिया झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देवघर रवाना हुए। मौके पर स्कूल के प्राचार्य आदर्श कुमार ने खिलाड़ियों का होशाला अफजाई करते हुए कहा की राइफल शूटिंग खेल में अभिनव बिंद्रा ने जिस प्रकार अपने मेहनत और लगन के बदौलत ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक भारत को दिलाया है दिलाया है बिल्कुल उसी प्रकार आप अपने मेहनत और लगन से खेल नाम रोशन करे। वही मौके पर पलामू राइफल संघ के सचिव सह स्कूल के शारीरिक शिक्षक सुमित बर्मन ने कहा की पलामू ये दूसरी बार राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रही है । और मेरा प्रयास है की यह के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्टेट टीम में शामिल हो सके।
Tags
पलामू