डीसी ने डायन प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना |People will be given information about witchcraft act


पलामू।
जिले में डायन कुप्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त करने के उद्देश्य से सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखार दो जागरूकता रथ को रवाना किया।इस जागरुकता रथ के माध्यम से डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। जागरुकता रथ पलामू के सभी प्रखंडों,प्रमुख चौक-चौराहों एवं हाट-बाजारों में ऑडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।

लोगों को डायन अधिनियम की दी जायेगी जानकारी

मौके पर डीसी शशि रंजन ने कहा कि  डायन प्रथा एक अंधविश्वास है और इसे जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि शिक्षा व जागरूकता के अभाव में लोग इस अंधविश्वास की ओर चले जाते हैं इसी के उदेश्य से यह जागरूकता रथ को रवाना किया जारहा है।उन्होंने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रथ के माध्यम से लोगों को डायन अधिनियम की जानकारी देकर डायन कुप्रथा के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।उन्होंने आम लोगों से कुप्रथा को समाप्त करने में जिला प्रशासन का साथ देने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने