पलामू के झामुमो नेता ने मुख्यमंत्री और मंत्री से की मुलाकात |Palamu serviceman cum veteran JMM leader Deepak Tiwari


पलामू।
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है, लेकिन सरकार एक्शन मोड में है। ऐसे में दूसरी बार अल्पकाल के लिए मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन से मिलना जितना मुश्किल है उससे ज्यादा आसान जनता की समस्याओं का निराकरण कराना है। क्योंकि संवेदनशील मुद्दों पर लोकप्रिय झारखंडी जननायक हेमंत सोरेन गंभीरता दिखा रहे हैं। झारखंड मंत्रालय में पलामू के सेवादार सह दिग्गज झामुमो नेता दीपक तिवारी एवं पूर्व केन्द्रीय समिति सदस्य देवेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जिले की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। तिसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर लोकप्रिय सीएम हेमंत सोरेन को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी, वहीं लगातार तीसरी बार मंत्री पद की शपथ लेने पर पलामू प्रमंडल की सरकार मिथलेश ठाकुर को विकास का नया रंग गढ़ने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। दीपक तिवारी ने कहा कि झारखंडी अस्मिता को बचाने की लड़ाई लड़ने वालों में हेमंत सोरेन का नाम अग्रणी भूमिका में है। उनका मुख्यमंत्री बने रहना झारखंड राज्य एवं राज्य की जनता के हित में है। इस दौरान ज्ञापन सौंप कर पलामू में कुछ माह से बेलगाम हुई अपराधिक घटनाओं पर ध्यानाकृष्ट कराया। साथ ही बताया कि पुलिसिया जांच, अनुसंधान में जनता को जद्दोजहद करना पड़ रहा है, जिससे लोकप्रिय जनता की सरकार का छवि खराब हो रही है। पलामू में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानून को सख्ती से काम करना पड़ेगा। जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्री से विमर्श कर मामलों पर संज्ञान लेते हुए कारवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही अनुसुचित जाति छात्रावास के छत्त से पानी टपकने, फेज टू पाइपलाइन, लॉ एंड ऑर्डर को दुरूस्त करने पर आवश्यक कदम उठाने की बात कही। वहीं पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य सह राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने भगवान परशुराम का आशिर्वाद रूपी कुशल नेतृत्व खुशहाल झारखंड की जीवंत झांकियों से भरी यादगार तस्वीर मुख्यमंत्री को भेंट की। साथ ही आगामी विधानसभा में जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि पलामू जिला शुरू से सरकारी उपेक्षा का दंश झेलता आया है। अब पलामू की जनता को झारखंड सरकार पर विश्वास बढ़ा है। हेमंत सोरेन सरकार में हो रही नियुक्ति से उम्मीदें बढ़ी है। बीजेपी के सांसद विधायकों से मोह भंगा हुआ है। साथ ही हेमंत सरकार के जनोपयोगी कार्य से पलामू में जनाधार बढ़ा है। मौके पर झामुमो नेता परवेज अख्तर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने