Palamu: 18,19 व 20 जुलाई के बजाय अब 22,23 व 24 जुलाई को लगाया जायेगा विशेष शिविर,डीसी ने सभी युवाओं से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की


पलामू जिले के बेरोजगार युवक व युतियों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से लाभान्वित किये जाने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं.जिले के युवाओं को इस योजना से अधिकाधिक लाभान्वित करने को लेकर संपुर्ण जिले में मेगा कैम्प का आयोजन कर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे.इसके पूर्व 18,19 व 20 जुलाई को शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था इसे संशोधित करते हुए अब 22,23 व 24 जुलाई को शिविर लगाए जाएंगे.शिविर में संबंधित बीडीओ,ब्लॉक कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य लोग पूरे उपकरण के साथ उपस्थित रहेंगे.शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों को ऑन स्पॉट एंट्री किया जायेगा.सभी शिविरों का प्रतिदिन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी निरीक्षण करेंगे.वहीं प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों का  समेकित रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याण पदाधिकारी को सौंपेंगे.विदित हो कि इस योजना के तहत विभिन्न वर्ग के लोगों को व्यवसाय शुरू करने हेतु सरकार के तरफ से ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

इस दिन इस प्रखंड में लगेगा शिविर

दिनांक 22 जुलाई को चैनपुर, लेस्लीगंज,मनातू,रामगढ़,सतबरवा,हरिहरगंज,छत्तरपुर,हुसैनाबाद व पिपरा वहीं 23 जुलाई को विश्रामपुर,पांडु,पांकी, तरहसी,उंटारी रोड,नौडीहाबाजार,नवा बाजार,हैदरनगर, व मोहम्मदगंज में शिविर लगाया जायेगा.वहीं 24 जुलाई को सदर मेदिनीनगर,पड़वा,पाटन में शिविर का आयोजन किया जायेगा.सभी स्थानों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व विभिन्न भूमि सुधार उपसहार्ता निरीक्षण करेंगे।

इन दस्तावेज़ों के साथ शिविर में पहुंचने की एडवाइजरी

प्रखंड में आयोजित हो रहे विशेष शिविर को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में जो कोई भी योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं वे अपने साथ आधार कार्ड,पैन कार्ड,जाति,आवासीय,व आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, सरकारी नौकरी में नहीं होने का शपथ पत्र लेकर पहुंचे ताकि ऑन स्पॉट एंट्री कराया जा सके.उन्होंने कहा कि अगर कोई वाहन लेने को लेकर इच्छुक है तो वे वाहन का अद्यतन कोटेशन के साथ आएं।

जिले के बेरोजगार युवक-यूतियों के लिए सुनहरा अवसर,शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील

इस संबंध में उपायुक्त श्री रंजन ने जिले के युवाओं से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की.उन्होंने कहा कि 22,23 व 24 जुलाई को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत शिविर लगाया जाएगा.ऐसे में अगर किसी के पास ज़रूरी दस्तावेज नहीं भी है तो उसके लिये आवेदन कर दस्तावेज जारी होने के बाद आवेदन करना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने