भ्रष्टाचार से तंग आकर और सहारा इंडिया के निवेशकों के कहने पर हटिया विधानसभा में उतरेंगे निपु |Nipu will contest elections from Hatia assembly


रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं नशामुक्त झारखंड बनाने के लिए दो दशक से लड़ाई लड़ने वाले निपु सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब चुकी है और सहारा इंडिया के पैसा न मिलने के कारण निवेशक परेशान है इसे देखते हुए मजबूरी में हटिया विधानसभा उतरना पड़ रहा है। 
श्री सिंह ने कहा कि सहारा इंडिया के निवेशकों के कहने पर हटिया विधानसभा में उतर रहा हूं और उन्होंने कहा कि गरीब ही गरीबों का दर्द  समझता है और कहा कि राजनीति एक समाजसेवा है लेकिन भारत देश में राजनीति को बिजनेस बना दिया है यह किसी भी हाल में झारखंड में नहीं होने देंगे और उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो और कहा कि जब तक सहारा इंडिया के सभी निवेशकों का पैसा नहीं मिल जाता है तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल और प्राइवेट स्कूल के मनमानी को देखते हुए अगस्त महीना से आंदोलन किया जाएगा और कहां की रिम्स के सिस्टम को भी सुधार करना है और रिम्स के अंदर सरकार का कम से कम दस दवा दुकान अपना होना चाहिए ताकि मरीजों को जल्दी और तीस से चालीस प्रतिशत डिस्काउंट में ओरिजिनल दवा मिल सके इसके लिए भी आंदोलन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने