पैंतीसो वार्ड में टैंकर से पानी की नियमित सप्लाई करें नगर आयुक्त : रूचिर तिवारी |MLA candidate Ruchir Kumar Tiwari


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं डाल्टनगंज चैनपुर-भंडरिया के भावी विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर नगर निगम के द्वारा किया जा रहा टैंकर से पानी की सप्लाई बंद कर दिए जाने पर चिंता व्यक्त किया। श्री तिवारी ने कहा कि कुछ दिन पहले नगर निगम के द्वारा निगम के कुछ क्षेत्रों में टैंकर से पानी का सप्लाई किया जा रहा था परंतु थोड़ा सा बरसात का पानी गिरते ही सप्लाई बंद कर दिया गया जो चिंता का विषय है निगम में शामिल किए गए नए क्षेत्र रेड़मा,बारालोटा, पोखराहा 
,मटपुरही के वार्ड नंबर 4,5,6,7,17,18,19,33 शहीत कई वार्डों में निगम के द्वारा पानी का सप्लाई नहीं किया गया उल्टे निगम के पूर्व के जन प्रतिनिधि पूर्व मेंयर अरुण शंकर एवं पूर्व मंत्री कें एन त्रिपाठी ने अपने निजी खर्चों से पानी बांटने का दंभ भी भरा लेकिन आज उनका पानी देने की बात कहना टाएं- टांए फीस होना साबित हो रहा है 5 साल से निगम का प्रतिनिधित्व कर रही भाजपा के पूर्व मेंयर अरुणा शंकर  एवं भाजपा के नेता विधायक ने आम जनता को पानी देने के नाम पर कोई भी काम नहीं किया। आज भी निगम वासी पानी बिना जीवन जीने को बिवस है बिजली भी आंख मिचौली में कर रही है और भाजपा एवं मेयर के द्वारा लाया गया होल्डिंग टैक्स, खास महल जमीन का लीज सहित दर्जनों टैक्स एवं जमीन का दोहरी टैक्स भरने को मजबूर है। ऐसी स्थिति में नगर आयुक्त से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यह मांग करती है कि निगम क्षेत्र के पैंतीसो वार्ड में टैंकर के माध्यम से सुचारू रूप से आम जनता को पानी की व्यवस्था किया जाए। जिससे आम जनता को रोजमर्रा की जिंदगी में कोई परेशानी ना हो। प्रेस बयान में अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, अभय कुमार भूइंया, शैलेश त्रिपाठी आदि लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने