पलामू। मथुरा में आयोजित 18 वाँ नेशनल मार्शल-आर्टस चैम्पियनशिप के कराटे इवेंट में संत मरियम विधालय के बाल कराटेकारो ने अपने वेट कटेगरी में फुर्ती व मजबुती के साथ फाईट करते हुए दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल की जीत अपने नाम किया। ओम प्रकाश यादव और सुन्दरम् सिंह को गोल्ड मेडल एंव प्रिस कुमार चंद्रवंशी को सिल्वर मेडल मिला। यह प्रतियोगिता निन्जा स्पोर्ट्स फेडरेशन महासंघ के तत्वावधान में 20-21 जुलाई को मथुरा स्थित गोवर्धन चौक के समीप अंगोरी फार्म हाउस में आयोजन किया गया था। जहाँ 22 राज्यों के मार्शल-आर्टस खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया। संत मरियम विधालय के जीते हुए तीनो छात्रों को भुटान में आयोजित इन्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयन महासंघ के ग्रैंड मास्टर डा० विकास सान्धु के द्वारा फाईट के आधार पर किया गया। यह जानकारी मुख़्य मार्शल-आर्टस प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार ने दी। इस बड़ी उपलब्धि पर विधालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने बाल कराटेकारो एवं मुख़्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा की 6 साल एंव 7 साल के उम्र मे बाल कराटेकारो के बेहतर प्रदर्शन विद्यालय के लिए गर्व की बात। जहाँ छोटे बच्चों को कोई भी घर से बाहर भेजना नहीं चाहते, वही अभिभावक अपने बच्चों के कला, आत्मविश्वास और हौसलों पर भरोसा करते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में भेज रहे हैं। और वे बच्चे निश्चित रूप से अपने माता-पिता व विद्यालय के उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं जो की सराहनीय है।
Tags
पलामू