पलामू जिला अंतर्गत नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के हरतुआ पंचायत सोनेसरई गांव निवासी 95 वर्षीय दुखनी देवी कि आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को निधन हो गया। वो मृदूभाषी व्यक्ति थी अपने पीछे तीन बेटे और पांच बेटियों सहित दर्जनों नाती पोते भरे-पूरे परिवार को छोड़ गई है। बतादें कि "पलामू न्यूज Live" संचालक एस के रवि के मां थी दुखनी देवी वो कुछ दिनों से अस्वस्थ थी लेकिन इलाज के बाद ठीक हो गई थी। एकाएक मंगलवार के सुबह 11:55 में उन्होंने सोनेसरई गांव स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनकी निधन के खबर चारो ओर आग कि तरह फैल गई जिसे सुनकर क्षेत्र के कई जन-प्रतिनिधियों एवं आस-पड़ोस के लोगों का उनकी अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ा। मंगलवार के शाम पांच बजे सोनेसरई बिट्टू भाट्ठा कुंदरहीया नदी घाट पर विधि-विधान से दुखनी देवी के शव का अंतिम संस्कार किया गया। ज्ञातव्य हो कि एक वर्ष पूर्व एसके रवि जी के पिता जी का भी निधन हुआ था उसके बाद माता जी का दिनांक 16 जुलाई 2024 दिन मंगलवार के सुबह 11:55 पूर्वाह्न में निधन हो गया। बतादें कि "पलामू न्यूज Live" के संचालक/डायरेक्टर एसके रवि जी के पूर्वजों का पुरखौती घर/वसिंदा लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवा का है। अंग्रेज के समय में इनके बंसज वहां के जमींदार हुआ करते थे जिसे छल से उनके वंशज बुधू राम को कुछ लोगों ने मार दिया था। खानदान का आखिरी चिराग भरत राम बच्चे जो एसके रवि जी का पिता जी थे उस समय वो छोटे थे उनकी मां मंतोरवा अपने मायके आसेहार ले गई और फिर कुछ दिनों के बाद सोनेसरई में गणेश के साथ मंतोरवा का विवाह किया गया तबसे भरत राम सोनेसरई में ही रहने लगे। भरत राम का अभी भी जमीन सैकड़ों एकड़ घुटवा में स्थित है जो जंगल का आकार ले लिया है।दुखनी देवी के अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक प्रत्याशी पांकी विधानसभा कांग्रेस मंत्री प्रतिनिधि वित्त सह योजना एवं विकास विभाग झारखण्ड सरकार युवा नेता श्री रूद्र शुक्ला, आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ओंकारनाथ जायसवाल, पांकी पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह समाजसेवी अनुप जायसवाल, पूर्व जिला पार्षद निर्मला कुमारी, हरतुआ मुखिया अरविंद शुक्ला, दारूडीह मुखिया प्रत्याशी विश्वनाथ राम, विरेंद्र राम, दारूडीह अरविंद राम गुरूजी, प्रभू राम, जयेंद्र मिश्रा, सुशील तिवारी,कमेश राम, संजय बैगा, दिलीप कुमार, सत्यदेव राम झमन राम, विनय कुमार रवि, उपेन्द्र कुमार, अवधेश राम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Tags
पलामू