डीसी ऑफिस में जनता दरबार का हुआ आयोजन |Janata Darbar was organized


पलामू।
समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीसी शशि रंजन ने बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किये।डीसी शशि रंजन ने जिले भर से आए लोगों की समस्याएं सुनी।जनता दरबार में मुख्य तौर पर जमीन विवाद संबंधी,ऑनलाइन रसीद,अबुआ आवास,पेंशन, स्वास्थ्य,बकाए वेतन,जाति व आवासीय प्रमाण पत्र,अनुकंपा पर नियुक्ति,आंगनबाड़ी सेविका के चयन,प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि,जमीन बंटवारा,जमीन मापी सहित अन्य आवेदन आये।सदर प्रखंड से आए ग्रामीणों ने उपायुक्त से अंबिका पांडे व उनके पुत्रों द्वारा आम रास्ता को बाधित करने से संबंधित शिकायत की।उन सभी लोगों ने उपायुक्त से मामले की जांच करते हुए बाधित रास्ते की आवागमन को बहाल करने को लेकर अनुरोध किया।इस तरह पाटन के सगुनी से आये हनीफ मियां ने कहा कि एक एकड़ पचास डिसमिल के जमीन के मापी हेतु अमीन का भत्ता जमा करने के बावजूद मापी नहीं किये जाने को लेकर शिकायत की।उन्होंने डीसी को संबंधित अमीन द्वारा अवैध पैसा की मांग किये जाने को लेकर भी अवगत कराया।पांकी से बोलबम न्यास ट्रस्ट लोहरसी के पदाधिकारी ने लोहरसी बाजार स्थित शिव मंदिर की जमीन पर चारदिवारी तोड़ कर अवैध मकान बनाने के संबंध में शिकायत की।डीसी ने संज्ञान में आए मामलों को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन हेतु निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने