झामुमो युवा मोर्चा की बैठक में युवा महासम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। आज पलामू के परिसदन भवन में झामुमो युवा मोर्चा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला जी और संचालन आशुतोष विनायक जी ने किया। इस बैठक में अगस्त में झामुमो युवा मोर्चा के द्वारा युवा महासम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला ने कहा "अगस्त में भव्य युवा महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पलामू में भाजपा के जनप्रतिनिधि लगातार जीतते आ रहे हैं जो साफ तौर पर पलामू के पिछड़ेपन का कारण हैं। इस महासम्मेलन के द्वारा पलामू के युवाओं की आवाज बुलंद की जाएगी और पलामू के समस्याओं को उठाया जाएगा। पलामू में बदलाव बेहद ही जरूरी है अब वक्त है युवाओं को आगे आने का और समस्या का समाधान करने का। युवा महासम्मेलन बदलाव की शुरुवात होगी। झामुमो की सरकार लगातार जनहित के लिए कार्य कर रही है, जिससे आम जनमानस और युवाओं को इस महासम्मेलन के द्वारा अवगत किया जाएगा"। संचालनकर्ता आशुतोष विनायक ने कहा "यह महासम्मेलन पलामू के युवाओं की आवाज बनेगा, भाजपा के जनप्रतिनिधि नाकाम साबित हुए हैं पलामू के लिए। पलामू गढ़वा और लातेहार से भी पिछड़ चुका है। अब वक्त है पलामू के नौजवान पलामू के हक के लिए लड़े। युवा महासम्मेलन पलामू के बदलाव का वाहक बनेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में युवाओं के लिए कई कार्य हुए हैं, आज युवा अपना नेता हेमन्त सोरेन जी को ही मानते हैं।" इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, बबलू चौधरी, संगठन सचिव संजय चंद्रवंशी, अजमल खान, सदाम खान, बबन ओरांव, सुरेश राम, अरविंद विश्वकर्मा, सुरेश राम, प्रशांत सिन्हा, वाजिद खान, एहसान खान, वकार खान, सुमित वर्मा, सिद्धांत पांडेय, अरुण कुमार, सोनू चौधरी, बिहान ठाकुर, विशाल वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Tags
पलामू