डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स की संकुल स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में एम.के.डी.ए.वी. की टीम बनी विजेता |Got entry in state level competition


पलामू।
डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स 2024 के संकुल स्तरीय वालीवाल प्रतियोगिता में एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज की 17 वर्ष आयु वर्ग की बालक टीम विजेता घोषित हुई । इस टीम में खिलाड़ी अनुराग कुमार (कप्तान), मोहित सिंह, रितिक राज, अभिजीत पटेल, अमन कुमार , तेज प्रताप, प्रियांशु केसरी, हिमांशु राज, अमर नारायण, प्रीत सिंह एवं सिद्धार्थ पांडे थे। इस टीम ने डी.ए.वी.  पब्लिक स्कूल सिमडेगा की टीम को पराजित किया। 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिका वर्ग की टीम उपजेता रही। इस टीम की खिलाड़ी सृष्टि सिंह सपना कुमारी, तृषा पांडे, श्रेया कुमारी, आकांक्षा पांडे, ज्योत्सना ज्योति, अनन्या सिंह, रिया रोज लकड़ा ,अदिति पांडे एवं मीनाक्षी कुमारी हैं।डी.ए.वी.  पब्लिक स्कूल भवनाथपुर विजेता रहा । यह प्रतियोगिता डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में हो रही है, जो 22- 23 जुलाई तक संपन्न होगी। 

विजेता प्रतिभागियों को भवनाथपुर ग्रुप ऑफ माइंस (सेल) के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार , उप महाप्रबंधक श्री एस. यू मेडा, डिप्टी मैनेजर श्री बुल्लू दिग्गल ,डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज डॉक्टर जी.एन.खान ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉक्टर जी .एन.खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ये छात्र डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स में ट्रॉफी जीत कर विद्यालय, अपने माता-पिता का मान बढ़ाएं हैं। इनसे प्रेरित होकर विद्यालय के अन्य छात्र भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेंगे और संकुल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे ।उन्होंने विजेता छात्रों को अभी से ही राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु तैयारी में जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी निरंतर अभ्यास और परिश्रम करें। एक बेहतर भविष्य उनकी प्रतीक्षा कर रहा है। विद्यालय प्रबंधन उन्हें हर सहयोग प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने विजेता टीम एवं उनके प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामना दी।

इस अवसर पर बी.पी. डी.ए.वी पब्लिक स्कूल गढ़वा के प्राचार्य श्री अजय कुमार चौबे, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के प्राचार्य श्री राजेंद्र सचदेवा,डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सिमडेगा के प्राचार्य श्री सुजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने