पानी यात्रा के दौरान संकलित माँग हेतू डीसी पलामू को ज्ञापन सौपा |first step of water journey


पलामू।
विगत पंद्रह दिनों से लगातार चले पानी यात्रा के पहले चरण के विराम के बाद युवाओं की टीम ने डीसी पलामू से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौपा। बीते दिनों शहर में व्याप्त भीषण पेयजल संकट के विरोध में स्थानीय डा राजेन्द्र प्रसाद चौक (छ:ह मुहान) पर घड़ा, तसला, बाल्टी, नाद, गैलन आदि जल संचय के पारंपरिक वस्तु के साथ हमे हमारा पानी दो, हमारे आहर, पोखर, तालाब को अतिक्रमण मुक्त करो, हमे पीने का पानी दो के उदघोष के साथ पानी यात्रा के पहले चरण को विराम दिया गया था। युवाओं के टीम का नेतृत्व कर रहे पलामू पुत्र आशीष भारद्वाज ने कहा कि पानी यात्रा के दौरान हमने भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हमारे मेदिनीनगर नगरनिगम के हर एक ड्राई जोन एरिया का दौरा किया और जाना कि हमारे शहर में इस पेयजल संकट का कारण क्या क्या है और उसका समाधान क्या हो सकता है। इस विराट समस्या का समाधान हेतु हमने अपने यात्रा के दौरान संकलित इस समस्या के समाधान हेतु सात सूत्रीय माँगपत्र उपायुक्त महोदय को दिया है जिससे हमारे शहर में व्याप्त भीषण पेयजल संकट का समाधान हो सके। माँग पत्र में हमारी जीवनदाई कोयल नदी पे बराज बनाकर हमारी पानी को रोकना, केचकी संगम से सिंगरा संगम तक तटबंधी करते हुए बियर बनाना, सरकारी स्तर पर वृहद् पैधारोपण करना, शहर के सभी आहर, पोखर, तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर उनका जीर्णोधार करना जैसे माँग शामिल है। श्री भारद्वाज ने कहा कि समस्या अपने घर की है, परिवार की है शहर की है तो लड़ना भी हमे ही पड़ेगा, शहर के नबे फ़ीसदी भूभाग पेयजल संकट से प्रभावित है लेकिन हमारा कोई सुध लेनेवाला नहीं है। जब तक पेयजल संकट का समुचित समाधान नहीं हो जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे, जो बन पड़ेगा सब करेंगे। आगे हम प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाक़ात कर उन्हें भी इस समस्या से अवगत करायेंगे। "पानी यात्रा" के दौरान चलाये गये हस्ताक्षर सह जनजागरण अभियान के क्रम में हमे प्राप्त 11000 हस्ताक्षर के साथ हम सभी मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देंगे और निश्चित समय में इस समस्या का समाधान हो सके इसका हर संभव प्रयास करेंगे। "पानी यात्रा" किसी व्यक्ति विशेष का नहीं ये संपूर्ण पलामू का माँग है। किसी भी स्थिति में इस समस्या का समाधान होना चाहिए नही तो पलामू चरणबद्ध आंदोलन को तैयार है, आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। उपायुक्त पलामू को ज्ञापन देने में साहेबजी नामधारी, वंदना श्रीवास्तव, रवि शर्मा, ज्ञान सिंह, सूर्या शाही, राहुल गुप्ता आदि कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने