पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के सिलदाग पंचायत के खेल मैदान पर शनिवार को आयोजित क्रिकेट के फाइनल मैच का बतौर मुख्य अतिथि विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म गुरु व बनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरण विद कौशल किशोर जायसवाल और छतरपुर पूर्वी से जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने औपचारिक बैटिंग कर खेल का शुभारंभ किया । मैच उद्घाटन के बाद वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरणविद कौशल ने कहा कि युवा, खेल ,कला ,संस्कृति व वन ये सभी पर्यावरण की अंग और राष्ट्र की धरोहर हैं । इनकी हिफाजत करना सबका दायित्व है । श्री जायसवाल ने कहा कि बढ़ती प्रदूषण व भीषण गर्मी एवं जल संकट से निबटने के लिए समाज के सभी लोगों को अपने धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्र को अपनाना होगा तभी हम इस भयावह स्थिति का सामना करने में कामयाब हो सकते है।
छतरपुर पूर्वी से जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल नेअपने संबोधन में कहा कि भोजन से मनोरंजन कहीं ज्यादा जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है उन्हें उचित प्लेटफार्म मुहैया कराकर उनकी प्रतिभा को निखारने की। उन्होंने कहा कि सरकार खेल को प्रोत्साहन के लिए पैसे पानी की तरह बहा रही है। वावजूद इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों टीम के पांच खिलाड़ियों के पैर में जूते नहीं थे। जिन्हें उनके पिता सह पर्यावरणविद के द्वारा मैच के समाप्ति पर आर्थिक सहयोग कर उनका हौसला बढ़ाया गया तथा भविष्य में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया।
दोनों टीमों के कप्तान को पर्यावरणविद कौशल व जिला पार्षद अमित ने कप के साथ आम और अमरूद का पौधा देकर उन्हें सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।
फाइनल मैच तुकतुका बनाम बरछाही के बीच खेला गया।
जिसमें टुकटुका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 95 रन बनाया। जबकि जवाबी पारी खेलने उतरी बरछाही की टीम ने मात्र 75 रन पर ऑल आउट हो कर सिमट गई। मैन आफ द मैच का खिताब राजन कुमार को दिया गया। ट्रूनामेंट संचालन कमेटी के अध्यक्ष - रमन यादव, कोषध्यक्ष - छोटू विश्वकर्मा, सचिव - पप्पू सिंह ग्राम पंचायत डाली बाजार के उप मुखिया अफजाल अंसारी, चिरू से सचिन कुमार पांडेय, सिलदाग पंचायत मुखिया पति उमेश कुमार यादव, पंचायत समिति शिवपूजन तिवारी, लव जी, सिंटू , राजद युवा जिला सचिव राकेश कुमार ठाकुर, रोजगार सेवक आलोक सिंह, डॉ रंगीला सिंह, डॉ अखिलेश सिंह, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मैच में अंपायर की भूमिका करण स्टार छतरपुर व, पप्पू सिंह ने निभाई। फाइनल मैच के मौके पर मैदान के चारो तरफ हजारों की संख्या में दर्शकों उपस्थित होकर मैच का भरपूर लुफ्त उठाया।
Tags
पलामू