पलामू। अपराध गोष्टी के दौरान बीते माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधों की समीक्षा की गई । साथ में थानावार वारंट, कुर्की के निष्पादन के संबंध में की गई कार्रवाई, कांडों में गिरफ्तारी एवं निष्पादन की कार्रवाई की समीक्षा पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा की गई। पिछले माह में हत्या, लूट, बलात्कार, पोक्सो आदि के कांडों में गिरफ्तारी एवं उद्भेदन के संबंध में किए गए प्रयासों की गहन समीक्षा की गई। हत्या के जिन कांडों का उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है उसको लेकर भी संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिया गया। सभी अंचल के पुलिस निरीक्षकों को यूडी कांड के निष्पादन की दिशा में कार्रवाई करने तथा वैसे कांड जो काफी पुराने हैं उसकी समीक्षा करने का निर्देश भी पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा दिया गया। उग्रवादियों के विरुद्ध कार्रवाई के दृष्टिकोण से मनातू, नावा बाजार, छतरपुर नौडीहा, हरिहरगंज एवम् नक्सल प्रभावित सभी थाना प्रभारी को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, नक्सल बंदी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।
Tags
पलामू