पलामू। डीसी शशि रंजन ने शुक्रवार को एमएमसीएच का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने एमएमसीएच में भर्ती मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त श्री रंजन ने इमरजेंसी वार्ड के प्रत्येक वार्ड का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को पूराने खिड़कियों को बदलवाने,नया पर्दा लगवाने व बेडशीट चेंज करने के निर्देश दिये।इस दौरान उन्होंने मरीज को दी जाने वाली सुविधा को लेकर वार्ड में भर्ती मरीज़ों से बात कर अस्पताल का फीडबैक लियानिरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री रंजन ने ब्लड बैंक के बगल में जर्जर पड़े भवन को ध्वस्त कर उस स्थान पर वॉशिंग कंपलेक्स व शौचालय बनाने के निर्देश दिए।इसे लेकर उन्होंने संबंधितों को संचिका बढ़ाने की बात कही।
सिटी स्कैन,एमआरआई और डिजिटल एक्सरे मशीनों का अधिष्ठापन कराने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सीएस व अन्य संबंधितों को पुराने बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर सिटी स्कैन,एमआरआई और डिजिटल एक्सरे मशीन का अधिष्ठापन कराने की बात कही साथ ही पुराने ऑपरेशन थिएटर को मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में बदलने को लेकर निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि आईसीयू के अधिष्ठापन को लेकर वे स्वयं सचिव से पत्राचार करेंगे।उन्होंने आईसीयू के अधिष्ठापन को लेकर भवन निर्माण को प्राक्कलन तैयार करने की बात कही।इसी तरह उन्होंने मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केअर यूनिट सहित अन्य वार्डो का भी ज़ायज़ा लिया।मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह,डीपीएम दीपक समेत अन्य उपस्थित रहे।
Tags
पलामू