चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद डीसी से मिले व्यय प्रेक्षक, डीसी ने मोमेंटो प्रदान कर दी विदाई |Courtesy meeting between the two officials


पलामू लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन से आज उनके कार्यालय में पलामू लोकसभा चुनाव 2024 के व्यय प्रेक्षक जी कनन ने मुलाकात की. चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों पदाधिकारियों के बीच यह शिष्टाचार मुलाकात थी. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने फ्री एंड फेयर इलेक्शन संपन्न कराने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने को लेकर व्यय प्रेक्षक व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित किया. वहीं व्यय प्रेक्षक ने उपायुक्त श्री रंजन से कहा कि पलामू में कार्य करना उनके लिये भी एक नया अनुभव था. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने व्यय प्रेक्षक जी कनन को मोमेंटो प्रदान कर विदाई दी. मौके पर अस्सिटेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स अरूण एक्का,एईओ अंकेश अलंकार,अंकित रामपाल व कीर्ति वरदान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने