किसान -मजदूर छात्र -नौजवान विरोधी कॉर्पोरेट पक्षी है यह बजट : भाकपा,रुचिर |Communist Party of India District Secretary cum National Council Member Ruchir Kumar Tiwari


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी देश के लिए पेश किया गया बजट को कॉर्पोरेट पक्षी बताया जिसमें दवाएं महंगी होगी युवाओं को रोजगार देने के नाम पर गुमराह करने का केवल आश्वासन दिया गया है शिक्षा के क्षेत्र में कोई नई योजना नहीं है किसानों के कृषि कर्ज माफ एवं खेतों में पानी कैसे पहुंची इसका कोई स्कीम नहीं है वही देश में नए उद्योग धंधे फैक्ट्री कैसे लगेंगे और इससे युवाओं को रोजगार कैसे सृजित होगा इस पर कोई फोकस नहीं है।कुल मिलाकर यह बजट किसान मजदूर विरोधी छात्र नौजवान शिक्षा विरोधी महिलाओं को गुमराह करने वाला बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है। पिछले 6 बार में देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया उस देश की अर्थव्यवस्था में कोई अंतर नहीं आया यह भी सातवां बजट रटा - रटाया एवं दिखावा मात्र का है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने