भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी होंगे इस बार डाल्टनगंज चैनपुर भंडारिया क्षेत्र से भावी विधायक उम्मीदवार उक्त बातें वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार आम जनता के जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करते आ रही है वें एक युवा पढ़े-लिखे एवं तेज - तरार्ज उम्मीदवार हमेशा जनमुद्दों के हर समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं चाहे युवाओं के रोजगार के सवाल हो, युवाओं के रोजगार के नाम पर ठगी का मामला हो घूसखोरी का मामला हो ब्लॉक स्तर पर या समाहरणालय में जन समस्या या घुसखोरी का मामला हो, महिला उत्थान का मामला हो, निगम क्षेत्र में पानी की समस्या, होल्डिंग टैक्स की समस्या एवं अग्निवीर जैसी योजना पर भी इसके लिए हमेशा मुखर रहते हैं इस आम जनता के लिए आंदोलन के दरमियान उनके ऊपर घूसखोर एवं भ्रष्ट पदाधिकारी ने दर्जनों केस भी किया फिर भी वह तनिक भी विचलित नहीं हुए। वे आम जनता के गरीब लोगों के मुफ्त कानूनी सलाह एवं सेवा भी लगातार 12 वर्षों से डाल्टनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र सहित पलामू वासियों को न्यायालय के माध्यम से एक वकील के रूप में देते आ रहे हैं ऐसी स्थिति में इस बार डाल्टनगंज विधानसभा की आम जनता गोलबंद होकर रुचिर कुमार तिवारी को तन मन धन से समर्थन एवं सहयोग करें ताकि चुनाव जीतने के बाद वह पहले की भांति एक सेवक के रूप में आम जनता का काम कर सके।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी होंगे इस बार डाल्टनगंज चैनपुर भंडारिया क्षेत्र से भावी विधायक उम्मीदवार उक्त बातें वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार आम जनता के जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करते आ रही है वें एक युवा पढ़े-लिखे एवं तेज - तरार्ज उम्मीदवार हमेशा जनमुद्दों के हर समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं चाहे युवाओं के रोजगार के सवाल हो, युवाओं के रोजगार के नाम पर ठगी का मामला हो घूसखोरी का मामला हो ब्लॉक स्तर पर या समाहरणालय में जन समस्या या घुसखोरी का मामला हो, महिला उत्थान का मामला हो, निगम क्षेत्र में पानी की समस्या, होल्डिंग टैक्स की समस्या एवं अग्निवीर जैसी योजना पर भी इसके लिए हमेशा मुखर रहते हैं इस आम जनता के लिए आंदोलन के दरमियान उनके ऊपर घूसखोर एवं भ्रष्ट पदाधिकारी ने दर्जनों केस भी किया फिर भी वह तनिक भी विचलित नहीं हुए। वे आम जनता के गरीब लोगों के मुफ्त कानूनी सलाह एवं सेवा भी लगातार 12 वर्षों से डाल्टनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र सहित पलामू वासियों को न्यायालय के माध्यम से एक वकील के रूप में देते आ रहे हैं ऐसी स्थिति में इस बार डाल्टनगंज विधानसभा की आम जनता गोलबंद होकर रुचिर कुमार तिवारी को तन मन धन से समर्थन एवं सहयोग करें ताकि चुनाव जीतने के बाद वह पहले की भांति एक सेवक के रूप में आम जनता का काम कर सके।