मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लगाये गये शिविर का ज़ायज़ा लेने सदर पहुंचे डीसी |Chief Minister Employment Generation Scheme


मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाकर युवाओं से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं।इसी क्रम में बुधवार को जिले के विश्रामपुर,पांडु,पांकी, तरहसी,उंटारी रोड,नौडीहाबाजार,नवा बाजार,हैदरनगर, व मोहम्मदगंज में शिविर लगाया गया।इस दौरान सदर  मेदिनीनगर प्रखंड में लगाये गये शिविर का उपायुक्त शशि रंजन ने ज़ायज़ा लिया।उन्होंने बीडीओ अभिषेक पांडेय को सभी योग्य युवाओं के बीच रोजगार का मार्ग प्रस्तुत करने की दिशा में प्राप्त हुए आवेदनों का ऑन स्पॉट ऑनलाइन एंट्री करने को लेकर निर्देशित किया।उन्होंने शिविर में तैनात सभी को पूरी सक्रियता के साथ प्राप्त हो रहे आवेदनों का ऑन स्पॉट एंट्री करने को लेकर निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि एक भी आवेदन बगैर एंट्री के न रह जाये यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए.मौके पर बीडीओ समेत अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने