निगम वासी को पीने का गंदा पानी देना बर्दाश्त नहीं,अभिलंब नगर आयुक्त जांच कर पानी को फिल्टर करें अन्यथा निगम कार्यालय में ताला जड़ा जाएगा : रुचिर |can't tolerate dirty water


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह भावी विधायक उम्मीदवार डालटेनगंज रुचिर कुमार तिवारी ने मेदिनीनगर नगर निगम में निगम वासियो को गंदा पेयजल उपलब्ध कराने पर चिंता व्यक्त किया श्री तिवारी ने कहा कि निगम के पदाधिकारी अपने तो आरो का पानी फिल्टर वाटर पी रहे हैं लेकिन निगम वीडियो को नदी का गंदा पानी डायरेक्ट पीने को दे दिया गया नदी का पानी पाइप लाइन से लेने के बाद उसको फिल्टर के माध्यम से केमिकल मिला करके साफ किया जाता है लेकिन आज जिस तरह से गंदा पानी निगम वासियो को सप्लाई हुआ वह पीने की तो दूर की बात है नहाने के लायक भी पानी नहीं था। ऐसी स्थिति में नगर आयुक्त स्वयं निगम कार्यालय में बैठने के बजाय इस पर स्वयं संज्ञान ले और अभिलंब इस स्थिति का जायजा ले कि आखिर किस वजह से गंदा पानी आम लोगों के बीच सप्लाई किया गया इससे पहले निगम वासियो को दो दिन से पानी का सप्लाई भी नहीं किया गया जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जनप्रतिनिधि भाजपा के विधायक और बड़े लोग तो मिनरल वाटर पी ले रहे हैं लेकिन गरीब जनता का क्या होगा। 2 दिन के अंदर अगर नगर निगम प्रशासन निगम वासियो को साफ पानी सप्लाई नहीं करते है तो निगम कार्यालय में ताला जड़ दिया जाएगा। वहीं निगम में शामिल किए गए नए क्षेत्रों में पानी सप्लाई का अभी तक कोई व्यवस्था नहीं किया गया जबकि पानी के लिए पाइप लाइन पहले से ही बिछा हुआ है। पहले दो-चार बाल्टी पानी आता था लेकिन अब वह भी बंद हो गया। मौके पर वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शह पूर्व वार्ड कमिश्नर जितेंद्र सिंह, अभय कुमार भूइंया आदि लोगों उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने