गढ़वा। मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 04स्थित लोहरपुरवा निवासी उमेश विश्वकर्मा की पत्नी देवंती देवी 50वर्ष की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार देवंती देवी गुरुवार को भोर में लगभग 4 बजे फूल तोड़ने गई थी. उसी दौरान उनके पैर में किसी विषैला जंतु या सांप ने काट लिया.जिसके बाद वो घर पहुंची और मुंह से फेन निकलने लगा और बेहोश हो गई. जिसके बाद परिजनों के द्वारा तुरंत स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया.वहीं मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा ले जाने के दौरान ही महिला की मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद परिजनों के द्वारा शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस घर ले लाया गया. वहीं मौत की जानकारी फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई.इधर जानकारी मिलते ही निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा सुमित्रा देवी भी पहुंच गई.इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.सूचना मिलने पर थाना एएसआई आलोक कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।