संत मरियम स्कूल के रोशन को मिला बेस्ट झारखंड फाइटर अवॉर्ड, 5 खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक |Players won gold medal


पलामू।
राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की गई। संत मरियम स्कूल के रोशन कुमार ने धनबाद और बोकारो जिला के खिलाड़ियों को हराते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। रोशन  ने बेस्ट फाइटर अवॉर्ड के लिए भी फाइट किया जिसमें उसने रामगढ़, चाईबासा की टीम को हरा कर बेस्ट फाइटर अवॉर्ड जीता।वही सनी कुमार और अभिषेक कुमार टीम फैरी शोती खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। वही आर्यन पांडेय और अतुल सिंह अंडर 11 में टीम फैरी शोती खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। जीत के पश्चात विद्यालय में खिलाड़ियों को आने पर के प्रबंधन ने खिलाडियों का धूमधाम से स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श ने खिलाड़ियों का होशाला बढ़ाते हुए कहा कि गतका भारत का स्वदेशी खेल है किस खेल में बच्चे बेहतर प्रदर्शन करके खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे हैं। इन खिलाड़ियों को संत मरियम स्कूल के परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं आप निरंतर इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें, स्कूल का साथ सदैव आपके साथ हैं। वही मौके पर स्कूल के शारीरिक शिक्षक सह पलामू गतका संघ के सचिव सुमित बर्मन ने कहा कि इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्र स्तरीय गतका प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं जो 21 अगस्त से 27 अगस्त तक पंजाब में आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने