अवैध बालू को लेकर सदर एसडीओ की कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर जब्त |Illegal mining will not be tolerated


पलामू। 
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने शनिवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सतबरवा के सलैया व हलुमाड़ गांव में अवैध बालू के परिवहन व भंडारण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है।इस दौरान उन्होंने सलैया गांव में अवैध बालू का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया साथ ही 10 ट्रैक्टर अवैध बालू जो डंप कर एक स्थान पर भंडारित कर रखा गया था उसे भी जब्त किया ।इसके बाद उन्होंने हलुमाड़ गांव के औरंगा नदी से 4 ट्रैक्टर जिसमें अवैध रूप से बालू लोड था उसे भी जब्त किया।इस कार्रवाई में मौके पर सतबरवा सीओ एवं सतबरवा थाने की पुलिस मौजूद रही।सभी के विरुद्ध सतबरवा थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया।ज्ञातव्य है कि जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को ही जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक कर तीनों एसडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहे अवैध माइनिंग या बालू पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्ध लगाने को लेकर निर्देशित किया था।

सदर अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी अवैध माइनिंग बर्दाश्त नहीं : एसडीओ

उपरोक्त कार्रवाई के संबंध में एसडीओ श्री तिवारी ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है।उन्होंने कहा कि पूरे सदर अनुमंडल क्षेत्र में औचक रूप से निरीक्षण कर इसी तरह की कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध माइनिंग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने कहा कि अवैध खनन से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

इधर ,पिपरा प्रखण्ड अंतर्गत सुखनदिया नदी के समीप ट्रेंच खोदकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया ताकि अवैध बालू का परिवहन न हो पाये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने