डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स 2024 की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता हुई प्रारंभ |M.K.D.A.V Mahakumbh game started in


पलामू।
23 एवं 24 जुलाई 2024 को डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट 2024 के अंतर्गत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के कुल सात विद्यालयों डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल गुमला, सिमडेगा, लातेहार, भवनाथपुर, लोहरदगा, गढ़वा एवं डालटेनगंज की टीमें भाग लेंगे। यहां कुल 10 खेलो बसु,ताइक्वांडो, कराटे, बॉक्सिंग, जूडो, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग,शूटिंग, रोलर स्केटिंग, लॉन टेनिस की प्रतियोगिता होगी। 

23 जुलाई 2024 को प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि के आगमन के साथ प्रारंभ हुआ। अतिथियों को मंच तक विद्यालय के एन.सी.सी कैडेट्स ले गए। अतिथियों के आगमन पर पुष्प वर्षा एवं तिलक लगाकर तथा पुष्पा गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात वेद मन्त्रों के साथ दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से खेल ध्वजारोहण किया गया ।डी.ए.वी. गान के बाद खिलाड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया । तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया ।

इसके उपरांत विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के डॉक्टर जी. एन. खान ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों की गरिमा मई उपस्थिति का आभार व्यक्त किया तथा स्वागत किया । 
अपने उद्बोधन में समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद शब्बीर अहमद , उपविकास आयुक्त पलामू ने कहा कि आज एक तरफ जहां विद्यालय धनोपार्जन के केंद्र और स्रोत बनते जा रहे हैं, वहीं डी.ए.वी की गौरवशाली परंपरा देखने को मिलती है । इस विद्यालय के चार छात्र आइ.ए.एस  पास कर एक बड़ी उपलब्धि विद्यालय के नाम कर चुके हैं । इस संस्था में हर व्यक्ति को उचित सम्मान मिलता है। अंकों की होड़ के दौर में भी इस संस्था में नैतिक मूल्यों को छात्रों में भरना एक प्रशंसनीय कार्य है । विद्यालय, पारिवारिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से छात्रों को समृद्ध कर रहा है। यही समय की मांग है । आज हर बच्चे को यह अनुभव कराने की आवश्यकता है कि वह भी अति महत्वपूर्ण है। 

विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गानंद झा जिला शिक्षा पदाधिकारी पलामू ने कहा कि आज बच्चों में पूर्णांक से भी अधिक अंक लाने की क्षमता तो है, किंतु वे संस्कारों और नैतिक मूल्यों से दूर हो गए हैं। किंतु डी.ए.वी में आज भी संस्कार क्षम वातावरण में शिक्षा देना प्रशंसनीय है। डी.ए.वी के पूर्व छात्रों की उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है । खेल में मिलने वाले पदक जीतने के लिए नहीं बरन अनुशासन प्रदर्शन करने का उत्तम स्रोत है। विद्यालय में सीखी गई चीज आजीवन काम आती हैं।

अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य सह डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी. एन. खान ने कहा कि मैं अतिथियों के कृपापूर्ण उपस्थित को नतमस्तक नमन करता हूं । उन्होंने कहा कि डी.ए.वी संस्था आज 138 वर्षों से देश की सेवा कर रही है । इसके पूर्व छात्र भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री कपिल देव, श्री महेंद्र सिंह धोनी , ओलंपिक विजेता साक्षी मलिक, नीरज चोपड़ा तथा एम. कुंची चीफ जस्टिस रहे हैं । यह विद्यालय हर बच्चे के समग्र एवं पूर्ण व्यक्तित्व विकास के बारे में सोचता है।  ये खेल प्रतियोगिताएं इसमें सहायक सिद्ध होगी।  आज खेलों का महत्व बढ़ा है। भारत सरकार की खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया को आगे बढ़ाने में हम पूर्ण सहयोग करते हैं । हमारा मानना है कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है, जिसमें ऐसी प्रतियोगिताएं मदद करती है। ये बच्चे देश के कर्णधार हैं । ये जब खेलेंगे तो खिलेंगे। मेरा मानना है कि खेलोगे- कूदोगे तो होंगे लाजवाब । ये बच्चे कल को ओलंपिक जीत कर आएंगे तो देश को उन पर गर्व होगा। प्राचार्य जी ने कहा कि अगर कोई छात्र असफल हो तो घबराएं नहीं क्योंकि खेल में एक पक्ष जीतने वाला तो दूसरा जिताने वाला होता है। जो आज दूसरे को जिताएंगे वे कल मैदान के नायक होंगे। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता "कोशिश करने वालों की कभी हार....."  पंक्ति से अपना भाषण समाप्त किया। 

स्वागत भाषण के बाद विद्यालय के छात्र शौर्य सिंह द्वारा खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई गई । इसी बीच कुछ प्रतियोगिताएं चल रही थी, जिनके परिणाम आ गये थे, जिनमें विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पहली प्रतियोगिता 17 वर्ष आयु वर्ग 52 किलोग्राम भार वर्ग बालकों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता थी, जिसमें ईशान मुखर्जी  डी.ए.वी.गढ़वा विजई एवं नित्या सिंह एम.के. डी.ए.वी. डालटेनगंज उपजेता रहे । 57 किलोग्राम भार वर्ग में विश्वजीत सिंह डी.ए.वी. गढ़वा विजेता एवं अंकित केसरी एम.के.डी.ए.वी.डालटेनगंज उपजेता रहे ।दूसरी प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग 33 से 35 किलोग्राम भार वर्ग बालिकाओं की थी, इसमें जेबा खान विजेता एवं प्रियांशु कुमारी उपजेता रही। ये दोनों ही एम.के.डी.ए.वी. डालटेनगंज की छात्राएं थी। 38 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में डी.ए.वी. गढ़वा विजेता एवं एम.के.डी.ए.वी.डालटेनगंज उपजेता रहा । विद्यालय से बाहर चल रही प्रतियोगिताओं में डी.ए.वी पब्लिक स्कूल लातेहार में 19 वर्ष आयु वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में डी.ए.वी सिमडेगा को हराकर एम.के .डी.ए.वी. डालटेनगंज विजेता बना । 14 वर्ष आयु वर्ग में डी.ए.वी लोहरदगा विजेता एवं एम.के. डी.ए.वी डालटेनगंज उपजेता रहा। एम.के. डी.ए.वी डालटेनगंज के 14 वर्ष आयु वर्ग वॉलीबॉल बालक वर्ग की टीम डी.ए.वी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में चल रही प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुई है । 17 वर्ष बालक वर्ग में भी डालटेनगंज की टीम हैंडबॉल में विजई रही। 17 वर्ष बालिका वर्ग हैंडबॉल में, 17 वर्ष आयु वर्ग वॉलीबॉल में, 14 वर्ष आयु वर्ग वॉलीबॉल में भी एम.के . डी.ए.वी डालटेनगंज की टीम विजेता रही। इन सभी टीमों के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को प्राचार्य जी ने अनेक- अनेक शुभकामना दी । 

इस अवसर पर विद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री सतवीर सिंह राजा, सदस्य एवं नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जयकुमार , सदस्य सह  पूर्व सैनिक सूबेदार कामाख्या नारायण सिंह , पूर्व सैनिक श्री बृजेश शुक्ला अपने धर्म पत्नी श्रीमती संजू शुक्ला , श्री अजय कुमार चौबे प्राचार्य बी.पी. डी.ए.वी पब्लिक स्कूल गढ़वा, श्री अखिलेश पांडे प्राचार्य रोटरी स्कूल सह सचिव पी.जी.एल. सहोदय श्री पी.पी. गुप्ता प्राचार्य जी.पी.एस सह उपाध्यक्ष पी.जी.एल. सहोदय, सतारूद राय प्राचार्य एलिट पब्लिक स्कूल डालटेनगंज उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने