आरटीई के तहत सत्र 2024-25 के लिये 117 बच्चों का एडमिशन का प्रक्रिया प्रारंभ |The portal launched by DC at the press of a button has yielded positive results


पलामू जिले में 2024-25 सत्र के लिये शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में कुल 117 बच्चों का एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है।सभी 117 बच्चों के एडमिशन के लिए अलग-अलग निजी स्कूलों में सीट आरक्षित कर दी गयी है,एडमिशन लेने के लिये जिले भर से कुल 124 बच्चों के आवेदन प्राप्त किये गये थे।जिले के अलग-अलग 4 प्रखंडों के कुल 18 निजी स्कूलों में आरटीई के तहत चयनित बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी।ज्ञातव्य है कि जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने पलामू के गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मार्च माह में एक पोर्टल प्रारंभ किया था जिसके माध्यम से सभी बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गये थे।सभी बच्चों को उनके घर के एडरेस के नज़दीक के ही स्कूल को टैग्ड किया गया है।

आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के प्रति जिला प्रशासन गंभीर : डीसी


इस संबंध में उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि जिले के आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को मुफ्त में बेहतर शिक्षा प्रदान करना राइट टू एजुकेशन का मुफ्त उद्देश्य है.उन्होंने कहा कि बच्चों का एडमिशन पारदर्शी तरीके से हो इसी के मद्देनजर सभी आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये गये थे.उन्होंने कहा कि चयनित बच्चों को एडमिशन लेने के पश्चात भविष्य में उनके पढ़ाई में किसी तरह का कोई समस्या ना आए इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने